mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 04 - 10 - 2017

Mahendra Guru

1. Three US Scientists Jeffrey C. Hall, Michael Rosbash and Michael W Young have been selected for the 2017 Nobel Medicine Prize for their work on 'internal biological clocks'. 


अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों जैफ्री हाल , माइकल रोसबाश तथा माइकल डब्ल्यू यंग को मानव शरीर की 'आंतरिक जैविक घड़ी' विषय पर किए गए उनके कार्य के लिए वर्ष 2017 के चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है। 


2. The US-based National Academy of Public Administration (NAPA) has elected Indian School of Business professor Prajapati Trivedi as a lifetime fellow of the institute. With this, Professor Trivedi became the first Indian to be bestowed this honour. 

भारतीय शिक्षाविद् प्रजापति त्रिवेदी को अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थान नेशनल एकेडमी ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनएपीए) में फेलो के रूप में चुना गया है। इस चयन के साथ ही वह यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । 


3. President Ram Nath Kovind has appointed five-member commission to examine sub-categorisation of Other Backward Classes (OBCs). It will be headed by retired Chief Justice of Delhi High Court G. Rohini. 


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उप-वर्गीकरण की जांच करने के लिए पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया। इसकी अध्यक्षता दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश जी.रोहिणी करेंगे। 


4. Noted Marathi writer and senior journalist H M Marathe passed away. He was 77. 


मशहूर मराठी लेखक और पत्रकार एच एम मराठे का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। 


5. China-led AIIB and multilateral funding agency ADB will co-finance a USD 100-million loan for India to improve power transmission network and expand the use of solar and wind energy. 


चीन की अगुवाई वाले एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) ने भारत के बिजली पारेषण नेटवर्क को मजबूत बनाने, सौर तथा पवन ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिये एशियाई विकास बैंक के साथ मिलकर 10 करोड़ डालर के ऋण को मंजूरी दी। 


6. Fitch Ratings has lowered India's economic growth forecast for the current fiscal to 6.9 per cent from 7.4 per cent. 


फिच रेटिंग्स ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 7.4 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत किया। 


7. Veteran rock singer Tom Petty died. He was 66. 


अनुभवी रॉक गायक टॉम पेट्टी का निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। 



8. Singer Asha Bhosle unveiled her wax statue at the Madame Tussauds Museum in Delhi. 


गायिका आशा भोसले ने दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में अपनी मोम की प्रतिमा का अनावरण किया। 


9. The Central Water Commission (CWC) has signed MoUs with IIT-Roorkee and Allahabad’s Motilal Nehru National Institute of Technology (MNNIT) to support dam rehabilitation efforts. 


केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने बांध पुनर्वास प्रयासों को समर्थन देने के लिए आईआईटी-रुड़की और इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के साथ समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किए। 


10. The Union Health Ministry has been declared as the "best department" for its contribution to Swachhta Pakhwada, an inter-ministry initiative organised by the Ministry of Drinking Water and Sanitation to promote cleanliness in government offices and health facilities. 


सरकारी कार्यालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ सफाई को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा अंतर मंत्रालय पहल के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में अपने योगदान के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को ‘सर्वश्रेष्ठ विभाग’ घोषित किया गया।



0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.