1. International Campaign to Abolish Nuclear Weapons (ICAN) has won the Nobel Peace Prize for the year 2017.
इंटरनेशनल कैंपेन टू एबोलिश न्यूक्लीयर वेपन (आईसीएएन) ने वर्ष 2017 का नोबेल शांति पुरस्कार जीता।
2. India and Ethiopia signed agreements for cooperation in trade, communication and media sectors.
भारत और इथोपिया ने व्यापार, दूरसंचार और मीडिया के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
3. Former Union minister and socialist leader Purushottam Lal Kaushik died. He was 87.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता पुरूषोत्तम लाल कौशिक का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
4. Activist-journalist Gauri Lankesh will be posthumously given the 'Anna Politkovskaya Award' this year, making her the first Indian to receive the honour. The award is conferred by London-based organisation RAW in WAR (Reach All Women in War).
कार्यकर्ता और पत्रकार गौरी लंकेश को इस साल मरणोपरांत 'एन्ना पोल्तिकोवस्काया अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार पाने वाली वह पहली भारतीय होंगी। यह पुरस्कार लंदन की संस्था ‘रॉ इन वॉर’ (रीच ऑल वूमन इन वॉर) द्वारा दिया जाता है।
5. Ganga Prasad sworn in as the 17th Governor of Meghalaya. While Banwarilal Purohit sworn in as the 25th Governor of Tamil Nadu.
गंगा प्रसाद ने मेघालय के 17वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। वहीं बनवारी लाल पुरोहित ने तमिलनाडु के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।
6. Global payments technology major Mastercard and the Andhra Pradesh government signed a pact to create a "digital ecosystem" in the state.
भुगतान प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी मास्टर कार्ड और आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
7. Hollywood star George Clooney will be honoured with the AFI Life Achievement Award.
हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी को एएफआई लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
8. Australia's fast bowler John Hastings announced his retirement from ODI and Test cricket.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने टेस्ट और वन-डे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
9. According to the latest report by 'Twiplomacy', Donald Trump is now the world’s most followed leader on Twitter. While Pope Francis is the second and Narendra Modi is the third most followed leader on Twitter.
'ट्विपलोमैसी' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। वहीं, पोप फ्रांसिस दूसरे और नरेंद्र मोदी ट्विटर पर तीसरे सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।
Download | PDF
9. According to the latest report by 'Twiplomacy', Donald Trump is now the world’s most followed leader on Twitter. While Pope Francis is the second and Narendra Modi is the third most followed leader on Twitter.
'ट्विपलोमैसी' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। वहीं, पोप फ्रांसिस दूसरे और नरेंद्र मोदी ट्विटर पर तीसरे सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।
Download | PDF
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU