1. President Ram Nath Kovind presented 'Lal Bahadur Shastri National Award for Excellence in Public Administration, Academics and Management' award to noted social reformer and founder of Sulabh International Bindeshwar Pathak for his immense contribution towards getting rid of manual scavenging.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाथ से मैला ढोने की प्रथा से छुटकारा दिलाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रख्यात समाज सुधारक एवं सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को 'लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अवार्ड फॉर एक्सिलेन्स इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एकेडमिक्स एंड मैनेजमेंट' अवार्ड से सम्मानित किया।
2. According to the International Monetary Fund (IMF), India's economic growth rate will be 6.7 percent in 2017-18 and 7.4 percent in 2018-19.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2017-18 में 6.7 प्रतिशत और वर्ष 2018-19 में 7.4 प्रतिशत रहेगी।
3. Country's largest lender State Bank of India (SBI) has teamed up with Moody's Analytics for a programme under which the PSU lender's staff will get training to bring efficiency in loan appraisal.
देश के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने कर्मचारियों को ऋण आवेदनों की जांच परख के लिए प्रशिक्षित करने के लिए मूडीज एनालिटिक्स से हाथ मिलाया है।
4. Actor Anupam Kher has been appointed as the chairman of the Pune-based Film and Television Institute of India (FTII). He has replaced Gajendra Chauhan.
अभिनेता अनुपम खेर को पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने गजेंद्र चौहान का स्थान लिया है।
5. Jamia Millia Islamia and Taiwan's National Kaohsiung Normal University signed a Memorandum of Understanding for strengthening academic cooperation. Under this, both the universities will jointly undertake teaching and research activities in the fields of Humanities, Education, Science & Technology and Arts.
जामिया मिलिया इस्लामिया और ताइवान की नेशनल काओसिंग नार्मल यूनिवर्सिटी ने अकादमिक सहयोग को और मजबूत बनाने के लिये सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। इसके तहत दोनों विश्वविद्यालय मानविकी, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और कला क्षेत्रों में शिक्षण एवं अनुसंधान में आपसी सहयोग करेंगे ।
6. Vice President M.Venkaiah Naidu inaugurated the two day ‘International Conference on Yoga for Wellness’ at Pravasi Bharatiya Kendra in Chanakyapuri, New Delhi.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी के प्रवासी भारतीय केंद्र में दो दिवसीय 'इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन योगा फॉर वैलनेस' का उद्घाटन किया।
7. Nisha Desai Biswal has been appointed as the President of the US-India Business Council (USIBC).
निशा देसाई बिस्वाल को यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
8. Maharashtra Chief minister Devendra Fadnavis launched 'MahaLabharthi' web portal that will help people get information about all the government schemes that they are eligible for.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'महालाभार्ती' वेब पोर्टल को लॉन्च किया है जो लोगों को उन सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगी, जिनके लिए वह पात्र हैं।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU