1. Andhra Pradesh government has tied up with Reliance Retail and Future Group to convert fair price shops under the Public Distribution System into 'Village Malls'. Both Reliance and Future will now be partners in the Village Malls.
आंध्र प्रदेश सरकार ने अपनी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन की दुकानों) को 'विलेज मॉल्स' में बदलने के लिए रिलायंस रिटेल और फ्यूचर ग्रुप से हाथ मिलाया। अब विलेज मॉल्स में रिलायंस और फ्यूचर दोनों की भागीदारी होगी।
2. The Rajasthan assembly has become the first in India to call motions and proposals online from legislators.
राजस्थान विधानसभा विधायकों से प्रस्ताव ऑनलाइन लेने वाली, देश की पहली विधानसभा बन गयी है।
3. Former French Culture Minister Audrey Azoulay will be the next UNESCO Chief. She will succeed Irina Bokova of Bulgaria.
फ्रांस की पूर्व संस्कृति मंत्री एड्रे एजोले, यूनेस्को की अगली प्रमुख होंगी। बुल्गारिया की इरिना बोकोवा का स्थान लेंगी।
4. The world's largest combustion research centre which will impart a major boost to the Indian scientific community was inaugurated at the Indian Institute of Technology, Madras.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में विश्व के सबसे बड़े 'कम्बशन' शोध केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र से देश के वैज्ञानिक समुदाय को महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।
5. India's young paddler Selena Selvakumar won a gold medal in the 2017 Egypt Junior and Cadet Table-Tennis Open tournament team event.
भारत की युवा खिलाड़ी सेलेना सेल्वाकुमार ने मिस्र जूनियर और कैडेट टेबल टेनिस ओपन टूर्नामेंट में टीम मुकाबले में स्वर्ण पदक हासिल किया।
6. FMCG major Hindustan Unilever announced the appointment of Srinivas Phatak as its Chief Financial Officer and Executive Director, Finance and IT.
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर ने श्रीनिवास फाटक को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) तथा कार्यकारी निदेशक (वित्त एवं आईटी) नियुक्त करने की घोषणा की।
7. Premier all-rounder Shakib Al Hasan became the first cricketer from Bangladesh to be inducted in the MCC World Cricket Committee under the chairmanship of Mike Gatting.
स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन एमसीसी विश्व क्रिकेट समिति में शामिल होने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गये हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग इस समिति के अध्यक्ष हैं।
8. Times Magazine released the 'Next Generation Leaders' list 2017. The only Indian name in this list of Times Magazine is Gurmehar Kaur. Gurmehar Kaur is a student of Delhi University. She is basically a resident of Jalandhar.
टाइम्स मैगजीन ने 'नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स' सूची 2017 जारी की है। इस सूची में टाइम्स मैगजीन ने एकमात्र भारतीय गुरमेहर कौर का नाम शामिल किया है। गुरमेहर कौर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है। वह मूल रूप से जालंधर की निवासी हैं।
9. The 5th India-Sri Lanka Joint Exercise ‘MITRA SHAKTI 2017’ started on 13th October 2017 in Pune. The exercise will be conducted up to 26 Oct 17.
5वें भारत-श्रीलंका संयुक्त अभ्यास 'मित्र शक्ति 2017' की शुरुआत 13 अक्टूबर 2017 को पुणे में हुई। यह अभ्यास 26 अक्टूबर 17 तक आयोजित किया जाएगा।
10. Communications Minister Manoj Sinha launched the Sampoorna Bima Gram (SBG) Yojana and started the initiative to increase the customer base of Postal Life Insurance (PLI).
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने संपूर्ण बीमा ग्राम (एसबीजी) योजना को लांच किया तथा पोस्टल जीवन बीमा (पीएलआई) के ग्राहक आधार को बढ़ाने के पहल की शुरुआत की।
11. The Jnanpith Jury Board unanimously decided to confer the Jnanarima Manad Alankaran 2017 to Elangbam Sonamani Singh, noted Manipuri litterateur.
मणिपुरी साहित्यकार सोनामणि सिंह को वर्ष 2017 के ज्ञानगरिमा मानद अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय ज्ञानपीठ के निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से उनके नाम की घोषणा की।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU