1. India's star shutter Kidambi Srikanth won the French Open Super Series Badminton Tournament men's singles title. This is his fourth Super Series title.
भारत के स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल का खिताब जीता। यह उनका चौथा सुपर सीरीज खिताब है।
2. India and Italy signed six agreements, including railways safety and mutual trade investment.
भारत और इटली ने रेलवे सुरक्षा और आपसी व्यापार निवेश समेत छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
3. Forex and inward solutions provider Transcorp International launched a platinum pre-paid card in association with Yes Bank that can be used for transactions in stores and ATMs across the country.
विदेशी मुद्रा और आवक समाधान प्रदाता कंपनी ट्रांसकॉर्प ने यस बैंक के साथ मिलकर प्लेटिनम प्री-पेड कार्ड पेश किया है। इस कार्ड का उपयोग देश भर में दुकानों और एटीएम से लेनदेन में किया जा सकता है।
4. Rohan Bopanna won the Erste Bank Open title in Vienna with Pablo Cuevas while the team of Saketh Myneni and Vijay Sundar Prashanth clinched the Vietnam Open trophy at the Ho Chi Minh City.
रोहन बोपन्ना ने पाब्लो क्युवास के साथ मिलकर विएना में एरस्टे ओपन का खिताब जीता जबकि साकेत माइनेनी और विजय सुंदर प्रशांत की जोड़ी ने हो ची मिन्ह सिटी में वियतनाम ओपन ट्राफी जीती।
5. According to the report by brokerage firm Ambit Capital, the government’s recapitalisation plan for public sector banks is likely to propel credit growth by up to 7 per cent to 15 per cent and as consequence push up Gross Domestic Product (GDP) numbers to 7 per cent in the next fiscal 2018-19.
ब्रोकरेज फर्म एंबिट कैपिटल की रपट के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए सरकार की पुनर्पूंजीकरण योजना से बैंकों के ऋण कारोबार की वृद्धि 7 प्रतिशत बढ़कर 15 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। इसके परिणाम स्वरुप अगले वित्त वर्ष 2018-19 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7 प्रतिशत हो जाएगी।
6. Indian captain Virat Kohli returned to the top of the International Cricket Council’s One-Day International rankings for batsmen after logging career-high rating points, going past the iconic Sachin Tendulkar in the process.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंकों के साथ एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गये। वह रेटिंग अंकों के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले भारतीय बन गये है।
7. Vice Admiral Ajit Kumar assumed charge as the Vice Chief of Naval Staff. He has replaced Vice Admiral Karambir Singh.
वाइस एडमिरनल अजित कुमार ने नौसेना के उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह का स्थान लिया।
8. The 11-day Indo-Russian joint military Exercise 'Indra-2017' concluded at Vladivostok.
भारत और रूस के बीच 11- दिवसीय संयुक्त युद्ध अभ्यास 'इन्द्र-2017' व्लादिवोस्तोक में संपन्न हुआ।
9. Indian Captain Virat Kohli became the fastest batsman to score 9,000 runs in One Day Internationals during the third one-day against New Zealand. He has also become the second Indian batsman to score maximum centuries in International cricket.
भारतीय कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गये। वह भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज भी बन गये हैं।
10. Senior IPS officer Yogesh Chander (YC) Modi took charge as the Director General of the National Investigation Agency (NIA). He has replaced Sharad Kumar.
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी योगेश चंदर (वाईसी) मोदी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने शरद कुमार का स्थान लिया।
11. Prime Minister Narendra Modi dedicated the Bidar - Kalaburagi New Railway Line to the Nation, by unveiling a plaque at Bidar Railway Station.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीदर रेलवे स्टेशन पर एक पट्टिका का अनावरण करते हुए बीदर-कलबुर्गी नई रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित की।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU