India 100th on global hunger index
According to a report by the International Food Policy Research Institute (IFPRI), India has a "serious" hunger problem and ranks 100th out of 119 countries on the global hunger index -- behind North Korea, Bangladesh and Iraq but ahead of Pakistan.
India stood at 97th position in last year's rankings.
Read More at : https://enews.mahendras.org/
वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 100वें नंबर पर
इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में भूख एक ‘‘गंभीर’’ समस्या है और 119 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक में भारत 100वें पायदान पर है। भारत उत्तर कोरिया और बांग्लादेश जैसे देशों से पीछे है लेकिन पाकिस्तान से आगे हैं।
पिछले वर्ष भारत इस सूचकांक में 97वें स्थान पर था।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU