MP top state in digital initiatives: Coeus Age Consulting
According to a performance index by knowledge domain service provider Coeus Age Consulting, Madhya Pradesh has emerged as the top state in terms of digital initiatives undertaken, with a maximum score of 100.1 on performance index, followed by Maharashtra at 99.9 and Andhra Pradesh at 99.8, says a report by Coeus Age Consulting.
Chhattisgarh (97.4) and Karnataka (95.3) occupied the fourth and fifth positions in the list, respectively, the company said in a release.
Read more at : https://enews.mahendras.org/
Read more at : https://enews.mahendras.org/
डिजिटलीकरण की पहलों के मामले में मध्य प्रदेश शीर्ष पर : सर्वेक्षण
बौद्धिक क्षेत्र की सेवा प्रदाता कोएस एज कंसल्टिंग द्वारा तैयार किये गए एक प्रदर्शन सूचकांक के अनुसार, व्यवस्था में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई पहलों के मामले में 100.1 अंक के साथ मध्य प्रदेश शीर्ष राज्य बनकर उभरा है। इसके बाद 99.9 अंक के साथ महाराष्ट्र दूसरे पर और 99.8 अंक के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में जानकारी दी कि इस सूचकांक के आधार पर 97.4 अंक के साथ छत्तीसगढ़ चौथे, 95.3 अंक के साथ कनौटक पांचवे स्थान पर रहा है।
NRL enters diesel export pact with Bangladesh
State-run Numaligarh Refinery Ltd (NRL) has signed a 15-year agreement with Bangladesh Petroleum Corp (BPC) for export of diesel.
Under the deal, BPC will initially take up to 0.25 million metric tonne per annum (MMTPA)) of gas oil from NRL for the first three years via the proposed 133-km Indo-Bangla Friendship Pipeline (IBFPL) with a capacity of 1 MMTPA.
Read More at : https://enews.mahendras.org/
नुमालीगढ़ रिफाइनरी का डीजल निर्यात के लिये बांग्लादेश के साथ समझौता
सार्वजनिक क्षेत्र की नुमानलीगढ़ रिफाइनरी लि. (एनआरएल) ने बांग्लादेश पेट्रोलियम कारपोरेशन (बीपीसी) के साथ डीजल निर्यात के लिये 15 साल का समझौता किया।
कंपनी के अनुसार समझौते के तहत बीपीसी शुरू में एनआरएल से शुरू में तीन साल के लिये 2.5 लाख टन सालाना गैस तेल (डीजल) आयात करेगी। इसका आयात प्रस्तावित 133 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के जरिये किया जाएगा। निर्यात मात्रा को धीरे धीरे बढ़ाया जायेगा।