India signed a USD 200 million loan agreement with World Bank to facilitate investment in the agricultural sector and increase productivity in Assam, benefiting over 5 lakh farm households.
The loan from the International Bank for Reconstruction and Development (IBRD), has a 7-year grace period, and a maturity of 16.5 years.
Read More at : https://enews.mahendras.org/
विश्व बैंक देगा असम के लिए 20 करोड़ डॉलर का ऋण
भारत ने असम में कृषि क्षेत्र में निवेश करने तथा राज्य की उत्पादकता बढ़ाने के लिए विश्व बैंक के साथ 20 करोड़ डॉलर के ऋण अनुबंध पर आज हस्ताक्षर किया।
वित्त मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि इंटरनेशनल बैंक फोर रीकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) से मिला यह ऋण 16.5 साल की परिपक्वता अवधि का है तथा इसे अन्य सात साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
उसने कहा कि इससे होने वाले निवेश से राज्य के पांच लाख से अधिक परिवारों को फायदा होगा। यह परियोजना असम के 16 जिलों में विस्तृत होगी।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU