1. According to Forbes magazine's Asia's 50 Richest Families list, Reliance Group Chief Mukesh Ambani's family is the richest family in Asia. The net worth of his family has increased from USD 19 billion to USD 44.8 billion. South Korean Company Samsung's Lee family is second on the list.
फोर्ब्स पत्रिका की एशिया के 50 अमीर परिवारों की सूची के अनुसार, रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी का परिवार एशिया का सबसे अमीर परिवार है। उनके परिवार की नेटवर्थ 19 अरब डॉलर (तकरीबन 1241 अरब रुपये) से बढ़कर 44.8 अरब डॉलर ( लगभग 2926 अरब रुपये) हो गई है। दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी का ली परिवार इस सूची में दुसरे पर स्थान है।
2. Indian-origin businesswoman, Millie Banerjee has been appointed as the new chairperson of the UK's College of Policing by the British government.
भारतीय मूल की महिला कारोबारी, मिली बनर्जी को ब्रिटिश सरकार ने ब्रिटेन के कॉलेज ऑफ पुलिसिंग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
3. India has been ranked 14th in this year's Climate Change Performance Index (CCPI) 2018 out of 56 nations and the European Union by environmental organisation Germanwatch. India was ranked 20th in this list in 2017. China has been ranked 41st in this list.
पर्यावरण संगठन, जर्मनवाच द्वारा तैयार किए गए जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (सीसीपीआई) 2018 में शामिल 56 देशों व यूरोपीय संघ की सूची में भारत इस वर्ष 14 वें पायदान पर है। वर्ष 2017 में भारत इस सूची में 20वें स्थान पर था। इस सूची में चीन का स्थान 41वां है।
4. Indonesia's Kevin Lilliana has won the Miss International 2017 title in Tokyo.
इंडोनेशिया की केविन लिलियाना ने टोक्यो में मिस इंटरनेशनल 2017 का ख़िताब जीता।
5. Minister of State (IC) for Power and New & Renewable Energy, R.K. Singh launched the Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana – ‘Saubhagya’ Web Portal.
विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना - 'सौभाग्य' वेब पोर्टल की शुरुआत की।
6. The 15th Asia Pacific Computer Emergency Response Team (APCERT) Conference was held in New Delhi. It was the first ever conference to be held in India and South Asia.
15 वां एशिया-प्रशांत कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम सम्मेलन, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। यह भारत और दक्षिण एशिया में आयोजित होने वाला ऐसा पहला सम्मेलन था।
7. The 10th South Asia Economic Summit (SAES-2017) was held in Kathmandu, Nepal. The theme of this three day summit was - “Deepening Economic Integration for Inclusive and Sustainable Development in South Asia”.
दसवां दक्षिण एशिया आर्थिक सम्मेलन (एसएइएस - 2017) नेपाल के काठमांडु में आयोजित हुआ। इस तीन दिवसीय सम्मेलन का विषय था - "दक्षिण एशिया में समावेशी और सतत विकास के लिए आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना"।
8. Chinese Golfer Li Haotong has won the Hero Challenge title in Dubai.
चीनी गोल्फर ली हाओतांग ने दुबई में हीरो चैलेंज का खिताब जीता।
9. Simone Garcia Johnson has been named as the Ambassador for the 75th anniversary of the Golden Globe awards.
सिमोन गार्सिया जॉनसन को गोल्डन ग्लोब अवार्ड की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इसका एम्बेसडर बनाया गया है।
10. Noted social worker Sindhutai Sapkal, fondly called as the 'Mother of Orphans', has been awarded with the 'Dr Rammanohar Tripathi Lokseva Samman' for her outstanding contribution in the service of humanity.
'अनाथों की मां' के नाम से मशहूर जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल को मानवता की सेवा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिये ‘डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी लोकसेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU