India's Manushi Chhillar has been crowned as Miss World 2017 at a grand event held in Sanya in China.The 20-year-old medical student from Haryana had won Femina Miss India World 2017 in May this year. The first and the second runners-up were Miss England Stephanie Hill and Miss Mexico Andrea Meza.
The coveted title was last won by Priyanka Chopra for India in 2000, a year after Yukta Mookhey had made the country proud. In 1997, Diana Hayden had bagged the title, while Aishwarya Rai had the honours in 1994. Reita Faria was the first Indian to win the crown in the 1966.
Read More at : https://enews.mahendras.org/
भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। साल 2000 बाद किसी भारतीय सुंदरी के सिर यह ताज सजा है। चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मानुषी ने खिताब अपने नाम किया। हरियाणा में पैदा हुईं 20 साल की मानुषी मेडिकल छात्रा हैं। इस साल मई में उन्होंने मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल और तीसरे स्थान पर मिस मैक्सिको आंद्रिया मेजा रहीं।
इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थीं। वर्ष 1999 में यह खिताब भारतीय सुंदरी युक्ता मुखी के नाम हुआ था। साल 1997 में डायना हेडन और 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं थी।
मिस वर्ल्ड बनने वाली पहली भारतीय सुंदरी रीटा फारिया हैं जिन्होंने 1966 में यह खिताब अपने नाम किया था।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU