Ques. 1 - A ball is dropped from a height of 64 m above the ground and every time it hits the ground, it rises to a height equal to half of the previous. What will be the height attained after it hits the ground for the 16th time.
एक गेंद जमीन से 64 मी. ऊँचाई से गिराई जाती है और प्रत्येक बार जमीन से टकराने पर पह पिछली ऊँचाई के आधे के बराबर उठती है। गेंद जमीन से 16वीं बार टकराने के बाद कितनी ऊँचाई प्राप्त करेगी ?
(A) 2-11
m. /मी.
(B) 2-10 m. /मी.
(C) 2-9 m. /मी.
(D) 2-8 m. /मी.
(C) 2-9 m. /मी.
(D) 2-8 m. /मी.
Ques. 2 - Vaishnavi and Saurabh starts moving at the same time from city A to city B, 60 km away. Vaishnavi travels 4 km/hr. slower than Saurabh. Saurabh reaches city B and at once turns back meeting Vaishnavi, 12 km from city B. What is the speed of Vaishnavi?
वैष्णवी और सौरभ एक ही समय पर शहर A से 60 किमी दूर शहर B को चलना शुरू करते हैं। वैष्णवी सौरभ से 4 किमी/घंटा धीरे चलती है। सौरभ शहर B पहुँचता है और तुरंत वापस लौटकर वैष्णवी को शहर B से 12 किमी की दूरी पर मिलता है। वैष्णवी की चाल क्या है?
(A) 8 kmph / (किमी. /घंटा)
(B) 12 kmph / (किमी. /घंटा)
(C) 16 kmph / (किमी. /घंटा)
(D) 20 kmph / (किमी. /घंटा)
Ques. 3 - then what is the value of ?
(A) 0
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ques. 4 - There are some coins and rings of either gold or silver in a box. 60% of the objects are coins, 40% of the rings are of gold and 30% of the coins are silver. What is the percentage of gold articles?
एक संदूक में कुछ सिक्के और अंगूठियाँ हैं। जो सोने अथवा चांदी की है। इनमें से 60% वस्तुएं सिक्के, 40% अँगूठियाँ सोने की एंव 30% सिक्के चांदी के है। सोने की वस्तुओं का प्रतिशत क्या है ?
(A) 16
(B) 27
(C) 58
(D) 70
Ques. 5 - A ladder 25 m long is leaning against a wall which is perpendicular to the ground level. The bottom of the ladder is 7 m from the base of the wall. If the top of the ladder slips down 4 m on the wall. Then how much will the bottom of the ladder slip?
एक 25 मी. लम्बी सीढ़ी दीवार से टिकी है। जोकि जमीन से लम्बवत है। सीढ़ी का निचला सिरा जमीन पर दीवार के आधार से 7 मी. की दूरी पर है। यदि सीढ़ी का शीर्ष सिरा दीवार पर 4 मी. नीचे खिसकता है तो सीढ़ी का निचला सिरा कितनी खिसकेगा
(A) 7 m. /मी.
(B) 8 m. /मी.
(C) 10 m. /मी.
(D) 15 m. /मी.
Ques. 6 - The mean of a set of 10 numbers is 20. If each number is first multiplied by 2 and increased by 5, then what is the mean of new number?
10 संख्याओं के एक समूह का माध्य 20 है। यदि प्रत्येक संख्या में पहले 2 से गुणा किया जाय ततपश्चात् 5 की वृद्धि की जाये तो प्राप्त नयी संख्याओं का माध्य क्या है?
(A) 20
(B) 25
(C) 40
(D) 45
Ques. 7 - In a class of 110 students, x students take both mathematics and statistics, 2x+20 students take mathematics and 2x + 30 students take statistics. There are no students who take neither mathematics nor statistics. What is x equal to-
110 विद्यार्थियों की एक कक्षा में x विद्यार्थियों ने गणित और सांख्यिकी दोनों, 2x+20 विद्यार्थियों ने गणित तथा 2x+30 विद्यार्थियों ने सांख्यिकी ली है। ऐसा कोई विद्यार्थी नहीं है, जिसने ना गणित ली हो और न साख्यिकी। x किसके बराबर है?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) 30
Ques. 8 - 2 men and 1 woman can complete a piece of work in 14 days, while 4 women and 2 men can do the same work in 8 days. If a man gets Rs. 90 per day, what should be the wages per day of a woman?
2 पुरूष और 1 महिला एक कार्य को 14 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि 4 महिलाएं और 2 पुरूष उसी कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि एक पुरूष रू. 90 प्रतिदिन पाता है। तो एक महिला की प्रतिदिन की मजदूरी कितनी होनी चाहिए?
(A) 60
(B) 70
(C) 75
(D) 85
Ques. 9 - A fan in a shop is offered at a discount of 10%. It is sold during clearance sale at a 6% discount price at Rs. 846. The original marked price of the fan is?
एक दुकान में कोई पंखा 10% की छूट के साथ उपलब्ध है। उसे सेल के समय 6% अतिरिक्त छूट देकर रू. 846 में बेचा जाता है। तो उस पंखे का अंकित मूल्य कितना है?
(A) Rs. /रु. 850
(B) Rs. /रु. 900
(C) Rs. /रु. 940
(D) Rs. /रु. 1000
Ques. 10 - A man cycles with a speed of 10 km/hr. and reaches his office at 1 pm. However, when he cycles with a speed of 15 kmph, he reaches his office at 11 am. At what speed should he cycle so that he reaches his office at 12 noon?
एक आदमी 10 किमी/घंटा की चाल से साइकिल चलाता है और दफ्तर 1 बजे अपराह्न पहुंचता है तथापि, जब वह 15 किमी/घंटा की चाल से साइकिल चलाता है तो वह पूर्वाह्न 11 बजे दफ्तर पहुंचता है। वह साइकिल कितनी चाल से चलाये कि अपना दफ्तर दोपहर 12 बजे पहुंचे ?
(A) 8 kmph / (किमी. /घंटा)
(B) 10 kmph / (किमी. /घंटा)
(C) 12 kmph / (किमी. /घंटा)
(D) 20 kmph / (किमी. /घंटा)
Solution:
1. (B)
2. (A)
3. (B)
4. (C)
5. (B)
6. (D)
7. (B)
8. (A)
9. (D)
10. (C)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU