1.Former Chief Justice of India, Justice Adarsh Sein Anand, passed away.He Was 81. He was the 29th CJI and served from October 10, 1998, to October 31, 2001.
पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) आदर्श सेन आनंद का 81 साल की उम्र में निधन हो गया । वे देश के 29वें सीजेआई थे, जो 10 अक्टूबर, 1998 से 31 अक्टूबर 2001 तक इस पद पर रहे।
2.The government has appointed A Surya Prakash as the Chairman of Prasar Bharati Board for a second consecutive term till February 2020.
पत्रकार ए सूर्य प्रकाश को एक बार फिर से प्रसार भारती के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। प्रकाश का यह नया कार्यकाल 08 फरवरी, 2020 तक का होगा।
3. Miss Korea Jenny Kim was crowned Miss Supranational 2017 in Poland. Tica Martinez of Colombia and Bianca Tirsin of Romania were named the first runner-up and second runner-up respectively.
पोलैंड में आयोजित कराए गए मिस सुपरनैचुरल 2017 पेजेंट का खिताब दक्षिण कोरिया की जेनी किम ने जीता।इस रेस में कोलंबिया की मार्था मार्टिंज पहली रनर अप रहीं और रोमानिया की बिनाका ट्रिनिस दूसरे स्थान पर रहीं।
4. India's veteran Winter Olympian Shiva Keshavan won a gold medal at the Asian Luge Championships at Altenberg, Germany.
भारत के वरिष्ठ शीतकालीन ओलंपियन शिवा केशवन ने जर्मनी के एल्टेनबर्ग में आज एशियाई ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
5. India has been re-elected to the Member of Council of the International Maritime Organization (IMO).
भारत को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन – (आई.एम.ओ.) की परिषद का दोबारा सदस्य चुन लिया गया है।
6. D K Sarraf has been appointed as the New Chairman of the Petroleum and Natural Gas Regulatory Board.
डी के सर्राफ को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
7. According to CSO, India's GDP growth rate for the second quarter of the current fiscal stood at 6.3 percent.
सीएसओ के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए भारत की जीडीपी विकास दर 6.3 प्रतिशत रही है।
8. President Ram Nath Kovind has inaugurated the Hornbill Festival of Nagaland in Kisama.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसामा में नागालैंड के होर्नबिल महोत्सव का उद्घाटन किया है।
9. The Central Board of Direct Taxes (CBDT) has entered into 2 Bilateral Advance Pricing Agreements (APAs) during the month of November 2017. These Agreements are the first ever Bilateral APAs with The Netherlands. With the signing of these Agreements, the total number of APAs entered into by the CBDT has gone up to 186. This includes 171 Unilateral APAs and 15 Bilateral APAs.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नवंबर, 2017 के दौरान द्विपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते (एपीए) किए हैं। ये करार नीदरलैंड के साथ सबसे पहले द्विपक्षीय एपीए हैं। इन समझौतों पर हस्ताक्षर करने के साथ, सीबीडीटी द्वारा दर्ज एपीए की कुल संख्या बढ़कर 186 हो गई है। इसमें 171 एकतरफा एपीए और 15 द्विपक्षीय एपीए शामिल हैं।
10.IT major Infosys has appointed Salil Parekh as its new CEO and Managing Director, effective January 2, 2018.
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस ने सलिल एस.पारेख को अगले 5 साल के लिए सीईओ व एमडी नियुक्त किया है। पारेख की नियुक्ति 2 जनवरी 2018 से प्रभावी होगी।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU