1. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the BR Ambedkar International Centre in New Delhi. The prime minister also unveiled two statues of Ambedkar at the centre in Janpath.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बी आर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने जनपथ के मध्य में अंबेडकर की दो प्रतिमाओं का भी अनावरण किया।
2. According to a survey conducted by online travel portal TripAdvisor, Taj Mahal is the second best UNESCO world heritage site in the world.
आनलाइन यात्रा पोर्टल ट्रिप एडवाइजर द्वारा किये गए सर्वेक्षण के अनुसार, ताजमहल विश्व का दूसरा सर्वश्रेष्ठ यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है।
3. Private lender ICICI Bank has launched a digital service to allow customers to open a PPF account online, eliminating the need for furnishing paper documents.
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिये पीपीएफ खाता खोलने की ऑनलाइन सेवा शुरू की है। बैंक के ग्राहकों को अब यह खाता खोलने के लिये दस्तावेज जमा नहीं कराने होंगे।
4. India Center Foundation (ICF) will host the Global Partnership Summit (GPS) in India for the first time from December 11-14, 2017. The summit is a joint initiative of India & Japan.
इंडिया सेंटर फाउंडेशन (आईसीएफ) भारत में पहली बार वैश्विक भागीदारी सम्मेलन (जीपीएस)- 2017 का आयोजन करेगा। इसका आयोजन 11 से 14 दिसंबर के दौरान किया जाएगा। यह सम्मेलन भारत और जापान की एक संयुक्त पहल है।
5. "Dangal" was unanimously chosen the Best Asian Film at the seventh Australian Academy of Cinema and Television Arts (AACTA) Awards.
सातवें आस्ट्रेलियाई एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स (एएसीटीए) पुरस्कार समारोह में "दंगल" को सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार दिया गया।
6. Noted classical singer Pandit Ulhas Kashalkar will be awarded with this year's Tansen Samman given by the Madhya Pradesh government in the field of Hindustani classical music.
मध्यप्रदेश सरकार का हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला राष्ट्रीय तानसेन सम्मान इस वर्ष शास्त्रीय संगीत के प्रतिष्ठित गायक पंडित उल्लास कशालकर को प्रदान किया जायेगा।
7. India and Cuba signed a Memorandum of Understanding (MoU) for enhanced cooperation in the health sector.
भारत और क्यूबा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
8. India and Italy signed a MoU for cooperation in Agriculture and Phytosanitary issues that will replace the one signed in 2008.
भारत और इटली ने कृषि और पादप स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह वर्ष 2008 में हस्ताक्षरित समझौते ज्ञापन का स्थान लेगा।
9. France's biggest rockstar, Johnny Hallyday died. He was 74.
फ्रांस के सबसे बड़े रॉकस्टार जॉनी हैलीडे का निधन हो गया है। वह 74 वर्ष के थे।
10. Indian captain Virat Kohli jumped three places to grab the second position among batsmen in the ICC Test rankings.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन पायदान की छलांग से बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया।
11. National Commission for Minorities has set up a three-member committee headed by George Kurien to study the matter to give minority status to Hindus in eight states.
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने आठ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने के मामले में विचार करने के लिए जॉर्ज कुरियन की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति की स्थापना की है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU