mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 23 - 12 - 17

vibelife


1. The Union Cabinet has approved a MoU between India and Cuba on cooperation in the field of Health and Medicine.

केंद्रीय मंत्रिमडल ने स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में भारत तथा क्यूबा के बीच सहयोग संबंधी सहमति-ज्ञापन को मंजूरी दी।

2. The Ministry of External Affairs has launched a new program SAMEEP (Students and MEA Engagement Program), to make the student understand India's place in the world and its global ambitions, and also to look at diplomacy as a career option. 

विदेश मामलों के मंत्रालय ने एक नए कार्यक्रम ‘समीप’ (छात्र और विदेश मंत्रालय के सहभागिता कार्यक्रम) का शुभारंभ किया है, ताकि भारतीय छात्रों को दुनिया में भारत की जगह और इसकी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं की समझ बढ़े और साथ ही कूटनीति को एक कैरियर विकल्प के रूप देखने के लिए तैयार किया जा सके।

3. Indian Army's Southern Command has conducted an exercise called 'Hamesha Vijayee' in Rajasthan.

भारतीय सेना के दक्षिणी कमान ने राजस्थान में 'हमेशा विजयी' नामक एक अभ्यास का आयोजन किया।

4. Eastern Railway has launched a mobile application named "R- Mitra" (Railway Mobile Instant Tracking Response and Assistance) for security of passengers especially women, in Kolkata and suburban areas of Eastern Railway zone.

पूर्वी रेलवे ने पूर्वी रेलवे क्षेत्र के कोलकाता और उपनगरीय इलाकों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए और विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए "आर-मित्र" (रेलवे मोबाइल इंस्टेंट ट्रैकिंग रिस्पांस और असिस्टेंस) नामक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।

5. Justice Umesh Dattatraya Salvi took charge as the acting Chairperson of the National Green Tribunal (NGT), following the retirement of Justice Swatanter Kumar.

न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी ने न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार संभाला।

6. India captain Mithali Raj was named in the ICC Women's ODI Team of the Year while left-arm spinner Ekta Bisht was the lone cricketer to find a place in the both the ODI and T20 Teams of the year announced by the world body.

भारतीय कप्तान मिताली राज को आईसीसी की सालाना वनडे टीम में चुना गया जबकि बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट विश्व संस्था द्वारा घोषित साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह बनाने वाली एकमात्र क्रिकेटर रहीं।

7. Lionel Messi, the star forward of Barcelona, has received La Liga’s top scorer and best player awards for the 2016-2017 football season.

बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को 2016-2017 फुटबॉल सीजन के लिएला लीगा के शीर्ष स्कोरर और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

8. Board of Directors of the leading telecom company, Bharti Airtel approved the takeover of consumer mobile business of Tata Teleservices.

प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने टाटा टेलीसर्विसेज के उपभोक्ता मोबाइल कारोबार की अधिग्रहण संबंधी व्यवस्था को मंजूरी दे दी।



0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.