उत्तर प्रदेश सरकार ने दक्षिण कोरिया के साथ पर्यटन, संस्कृति, कृषि एवं कौशल विकास से संबंधित समझौते किये।
2. Vijender Singh defeated African champion Amuzu to retain his WTO Oriental and Asia Pacific super middleweight title.
विजेंदर सिंह ने अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन करते हुए अपना डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब बरकरार रखा।
3. Prabhat Kumar Sinha took charge as the chairman-cum-managing director (CMD) of Northern Coalfields Limited (NCL).
प्रभात कुमार सिन्हा ने नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पद का कार्यभार संभाला।
4. Former Indian wicketkeeper Saba Karim has been appointed as the BCCI General Manager (Cricket Operations).
पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को बीसीसीआई के महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) के रूप में नियुक्त किया गया।
5. Actor Priyanka Chopra will be honored with an honorary doctorate of Bareli International University.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को बरेली अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा।
6. China launched a land exploration-satellite into a preset orbit for remote sensing operations.
चीन ने दूर संवेदी अभियानों के तहत भू-संसाधनों का पता लगाने के लिए पूर्व निर्धारित कक्षा में एक उपग्रह प्रक्षेपण किया।
7. The state-run NEEPCO has recently signed an agreement to secure a Euro 20 million loan from German Bank KWF under the Indo-German Bilateral Development Cooperation in Arunachal Pradesh.
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी नीपको ने हाल ही में भारत-जर्मनी द्विपक्षीय विकास सहयोग के तहत जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के साथ दो करोड़ यूरो का ऋण समझौता किया है।
8. India’s Rohit Sharma scored the joint fastest T20 century in T20 international cricket when he hammered his way to the landmark from only 35 balls against Sri Lanka in Indore. He matched the record South Africa’s David Miller set against Bangladesh in October.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ केवल 35 गेंदों पर शतक ठोककर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर सैकड़ा पूरा करने के विश्व रिकार्ड की बराबरी की। उन्होंने इस दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के रिकार्ड की बराबरी की।
Download |PDF
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU