mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Quantitative Aptitude Questions For IBPS Clerk Prelims : 02 - 12 - 17

Unknown
Quantitative Aptitude Questions For IBPS Clerk Prelims : 02 - 12 - 17

                                           
(Q1) Ten person went for a lunch. Nine of them spent Rs.65 each over their meal and the tenth person spend 18 more than the average expenditure of all the nine. Total money spent by them was-

दस लोग भोजन करने जाते हैं। नौ व्यक्ति में प्रत्येक 65 रू. भोजन के लिये देते हैं और दसवाँ व्यक्ति उन सबके औसत खर्च से 18 रू. अधिक देता है। उन लोगों द्वारा खर्च राशि थी-

(1) 670 
(2) 570 
(3) 470 
(4) 560 
(5) None of these/इनमें से कोई नहीं

(Q2) The respective ratio between age of Deepak and Naimish is 3: 11. Naimish is 12 years younger than Sachin. Sachin's age after 7 years will be 85 years. What is the present age of Deepak’s father who is 25 years older than Deepak?

दीपक और नैमिष की आयु का अनुपात 3 रू 11 है। नैमिष सचिन से 12 वर्ष छोटा है। 7 वर्ष बाद सचिन की आयु 85 वर्ष होगी। दीपक के पिता की आयु क्या है जो दीपक से 25 वर्ष बड़े हैं?

(1) 40 
(2) 41 
(3) 42 
(4) 43 
(5) None of these/इनमें से कोई नहीं

(Q3) Akhil invested 10% more than Rahul. Rahul invested 10% less than Suneel. If the total sum of their investment is Rs.5780. How much amount did Suneel invest? 

अखिल, राहुल से 10% अधिक निवेश करता है। राहुल, सुनील से 10% कम निवेश करता है। यदि उनके निवेशों का कुल योग 5780 रू. है तो सुनील द्वारा निवेश की गई धनराशि कितनी है?

(1) Rs. /रु.2010 
(2) Rs. /रु.2000 
(3) Rs. /रु.2100 
(4) Rs./रु.2210 
(5) None of these/इनमें से कोई नहीं

(Q4) The circumference of two circles is 132 meters and 176 meters respectively. What is the difference between the area of the larger circle and the smaller circle?

दो वृत्तों की परिधि क्रमशः 132 मीटर तथा 176 मीटर है। बड़े तथा छोटे वृत्त के क्षेत्रफलों के बीच क्या अन्तर है?

(1) 1048 m2/मी.2     
(2) 1076 m2/मी.2      
(3) 1078 m2/मी.2     
(4) 1090 m2/मी.2      
(5) None of these/इनमें से कोई नहीं

(Q5) If 50% of the 2: 3 solution of milk and water is replaced with water then percentage concentration of the solution is reduced by-

यदि दूध और पानी के 2: 3 वाले मिश्रण का 50% भाग पानी से बदल दिया जाता है तो मिश्रण की सान्द्रता में प्रतिशत की कमी आयेगी-

(1) 25% 
(2) 33.33% 
(3) 50% 
(4) Can't be determined/निर्धारित नहीं किया जा सकता है 
(5) None of these/इनमें से कोई नहीं

(Q6) In what time will the simple interest on Rs.1750 at 9% per annum be the same as Rs.2500 at 10.5% per annum in 4 years?

कितने समय में धनराशि रू. 1750, 9% की ब्याज दर प्राप्त साधारण ब्याज, 2500 रू. से 4 वर्ष में 10.5% प्रति वर्ष की दर से प्राप्त ब्याज के बराबर होगा?

(1) 6 years/6 वर्ष 
(2) 6 years 3 months/6 वर्ष 3 माह 
(3) 6 years 6 months/6 वर्ष 6 माह 
(4) 6 years 8 months/6 वर्ष 8 माह
(5) None of these/इनमें से कोई नहीं

(Q7) If the sum of three prime numbers is 100 and the difference between the two largest prime numbers among them is 36. Find the smallest number among them?

यदि तीन अभाज्य संख्याओं का योग 100 है और इन संख्याओं में दो सबसे बड़ी संख्याओं का अंतर 36 है। इनमें से सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए?

(1) 2 
(2) 5 
(3)7 
(4) Can't be determined/निर्धारित नहीं किया जा सकता है 
(5) None of these/इनमें से कोई नहीं 

(Q8) Two pipes can fill a tank in 1 hr. and 72 min respectively both the pipes are open together but due to some dust in pipe the efficiency pipes are decreased to 5/6 and 9/10 of their actually efficiency of respectively. After some time the dust in both pipes get clear together and both pipe run with their full efficiency and then tank can be filled in 31 min. Find in how much time it take to clear dust.

दो नल किसी टंकी को 1 घण्टे और 72 मिनट में क्रमशः भर सकते हैं। दोनों नल एक साथ खोले जाये परन्तु नल में कुछ धूल होने के कारण नलों की कार्य क्षमता घट कर वास्तविक कार्य क्षमता का क्रमशः 5/6 और 9/10 हो जाती है। दोनों नल से एक साथ धूल कुछ समय बाद साफ हो जाती है तथा उसके बाद दोनों नल अपनी वास्तविक कार्यक्षमता से काम करते हैं और फिर टंकी 31 मिनट में भर जाती है। धूल को साफ होने में कितना समय लगेगा?

(1) 1 min/मिनट 
(2) 2 min/मिनट
(3) 5.3 min/मिनट 
(4) 6.5 min/मिनट 
(5) None of these/इनमें से कोई नहीं

(Q9) If two shopkeeper claims a profit of 25% on same goods but one on the cost price and other on selling price, the difference in their profits earned by them is Rs.100. Find the selling price of good if selling price is same for both?

यदि दो दुकानदार एक ही वस्तु को बेचने पर 25% के लाभ की गणना करते हैं परन्तु एक क्रय मूल्य पर और दूसरा विक्रय मूल्य पर यदि उनके द्वारा अर्जित लाभों का अंतर 100 रू.है तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।यदि दोनों का विक्रय मूल्य बराबर हो?

(1)1600 
(2)1800 
(3)2000 
(4)2400 
(5) can’t be determined/निर्धारित नहीं किया जा सकता है 

(Q10) In a fixed time, a boy swims double the distance along the current that he swims against the current. If the speed of the current is 3 km/hr., the speed of the boy in still water is-

एक निश्चित समय में, एक लड़का धारा के अनुदिश धारा के विरुद्ध दोगुनी दूरी तय करती है | यदि धारा की चाल 3 किमी./घंटा है, स्थिर जल में लड़के की चाल है 

(1) 6 km/hr./किमी./घंटा 
(2) 9 km/hr./किमी./घंटा 
(3) 10km/hr./किमी./घंटा 
(4) 12 km/hr./किमी./घंटा 
(5) None of these/इनमें से कोई नहीं

ANSWERS
(1).1 (2). 4 (3).2 (4).3 (5). 3 (6).4 (7).1 (8).2 (9).3 (10).2

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.