1. Virat Kohli remained in second spot behind Steve Smith while Alastair Cook jumped nine places to be eighth in the latest ICC Test rankings after his unbeaten double century in the ongoing Ashes.
भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर बने हुये हैं जबकि एशेज श्रृंखला के चौथे मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले एलिस्टेयर कुक नौ स्थान की छलांग लगाकर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
2. Om Prakash Singh, DG, Central Industrial Security Force (CISF) will be the next Director General of Police (DGP) of Uttar Pradesh.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे।
3. Distinguished educationist M. V. Pylee died. He was 98.
विख्यात शिक्षाविद एम वी पाइली का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।
4. Indian Golfer Shiv Kapoor has won the title of the Royal Cup trophy.
भारतीय गोल्फर शिव कपूर ने रॉयल कप ट्राफी का ख़िताब अपने नाम किया।
5. Shahzar Rizvi of Meerut has won a gold medal in the 10m pistol event at the in the final at the 61st National Shooting Championship.
मेरठ के शाहजर रिजवी ने 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।
6. The Chhattisgarh Government signed a memorandum of understanding (MoU) with the Centre for the second phase of the Bharat Net project under which 5987 village panchayats will be connected through optical fiber network.
छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत नेट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए केन्द्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत 5,987 ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिए जोड़ा जाएगा।
7. Allahabad Bank entered into an agreement with National e-Governance Services Limited (NeSL) for utilizing the latter's Information Utility Services envisaged under the Insolvency and Bankruptcy Code.
सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक ने दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता के तहत सूचना उपादेयता सेवाओं को प्रयोग में लाने के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सर्विसेज लिमिटेड के साथ आज करार किया।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU