1. A panel headed by cabinet secretary P.K. Sinha has recommended commercial use of ISRO’s lithium-ion battery technology under the ‘Make in India’ initiative for electric vehicles.
मंत्रिमंडल सचिव पी के सिन्हा की अध्यक्षता वाली एक समिति ने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिये इसरो द्वारा विकसित की गयी लिथियम-आयन बैटरी प्रौद्योगिकी के वाणिज्यिक उपयोग की सिफारिश की।
2. According to report by Morgan Stanley, India's fiscal deficit is expected to increase to 3.5 per cent of GDP in 2018-19 but it will not have any material impact on macro stability risks.
मोर्गन स्टेनले ने एक रिपोर्ट के अनुसार, देश का राजकोषीय घाटा 2018-19 में बढ़कर जीडीपी का 3.5 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है।
3. The World Bank approved a US$300 million (S$400 million) loan for Nepal.
विश्व बैंक ने नेपाल के लिये 30 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी।
4. Mahindra Adventure's Gaurav Gill annexed his fifth MRF-FMSCI Indian National Racing Championship trophy, speeding away to a grand victory in the MRF 43rd K-1000 Rally.
महेंद्रा एडवेंचर टीम के गौरव गिल ने 43वीं के-1000 रैली में पहला स्थान हासिल करके पांचवीं बार एमआरएफ-एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
5. Electron rocket launched from New Zealand has successfully reached orbit carrying small commercial satellites. California-based company Rocket Lab said its Electron rocket, which carries only a small payload of about 150 kilograms, successfully deployed an earth imaging and other satellites for weather and ship tracking.
न्यूजीलैंड से लॉन्च इलेक्ट्रॉन रॉकेट ने कई छोटे व्यावसायिक उपग्रहों को सफलतापूर्वक उनकी कक्षा में स्थापित किया। कैलिफोर्निया स्थित कंपनी ‘रॉकेट लैब’ ने कहा कि उसके इलेक्ट्रॉन रॉकेट ने सफलतापूर्वक एक अर्थ इमेजिंग और मौसम एवं जहाज की स्थिति मुहैया कराने वाले उपग्रहों को तैनात किया है।
6. Young India's golfer Shubhankar Sharma remained steady and added an even par 72 in the final round to finish tied 44th at the Abu Dhabi HSBC Championship.
युवा भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने अबुधाबी एचएसबीसी चैम्पियनशिप के अंतिम दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 44वें स्थान पर रहे।
7. Kerala teams won the men's and women's sections in the 68th Senior National Basketball Championship.
केरल की पुरूष और महिला टीमों ने 68वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल चैम्पियनशिप में जीत दर्ज की।
8. Punjab National Bank (PNB) defeated Canara Bank 2-0 in the final to win the eighth Hockey India (HI) Senior Men National Championship.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने केनरा बैंक को 2-0 से हराकर आठवीं हाकी इंडिया सीनियर पुरूष राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती।