FDI Proposals Worth Rs 532 Cr Approved
The central government on Thursday said that it has approved two foreign direct investment (FDI) proposals worth Rs 532 crore, including one from Metaffinity.
The proposal of Metaffinity sought approval for getting foreign investment up to 49 percent in the form of non-voting equity shares by two investors, Canada Pension Plan Investment Board and Pantheon-HK Project Universe.
Metaffinity is an investment holding company, which will make a downstream investment in Religare Health Insurance Company Limited which is engaged in health insurance business.
Read More at : https://enews.mahendras.org/
वित्त मंत्रालय ने दो एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी
वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने में 532 करोड़ रुपये मूल्य के विदेशी निवेश वाले दो एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। दिसंबर 2017 के दौरान वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने 532 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश वाले दो एफडीआई प्रस्तावों का निपटारा किया।
वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने दो प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की। मैसर्स मेटाफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड (4520) ने दो विदेशी निवेशकों यथा मैसर्स कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड तथा मैसर्स पांथिआन-एचके प्रोजेक्ट यूनिवर्स, एलपी द्वारा एक निवेशधारी कंपनी- मेटाफिनिटी प्राइवेट लिमिटेड, जो स्वास्थ्य बीमा कारोबार में लगी एक भारतीय कंपनी रेलीगेर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अनुप्रवाही निवेश करेगी, नॉन-वॉटिंग इक्विटी शेयर्स के रूप में 49 प्रतिशत तक के विदेशी निवेश के लिए अनुमति मांगी है। यह कंपनी 532 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।