1. According to a report by New World Wealth, India has been ranked sixth in the list of wealthiest countries with a total wealth of $8,230 billion. The United States has topped this list.
न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत, 8,230 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ विश्व के सबसे अमीर देशों में की सूची में छठे स्थान पर है। अमेरिका इस सूची में शीर्ष स्थान पर है।
2. The Indian Navy has launched the third Scorpene class submarine 'Karanj'. This submarine has been constructed by shipbuilder Mazagon Dock Limited (MDL).
भारतीय नौसेना ने स्कॉर्पीन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी ‘करंज’ का जलावतरण किया। इस पनडुब्बी का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने किया है।
डॉ हर्ष वर्धन ने नोएडा के नेशनल सेंटर फॉर मिडियम रेंज वेदर फ़ोरकास्टिंग (एनसीएमआरडब्ल्यूएफ) में 'मिहिर' नामक हाई परफॉरमेंस कम्प्यूटर (एचपीसी) सिस्टम का उद्घाटन किया।
4. The Asian Development Bank (ADB) and the Government of India signed a $250 million loan to finance the construction of 6,254 kilometers all-weather rural roads in Assam, Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Odisha and West Bengal under the Prime Minister's Rural Roads Programme (PMGSY).
एडीबी और भारत सरकार ने असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओड़िशा तथा पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना के तहत सभी मौसम के अनुकूल, 6,254 किलोमीटर की सड़कों के निर्माण को 25 करोड़ डॉलर के ऋण करार पर हस्ताक्षर किए।
5. The Government of India and World Bank signed a USD 100 million (about Rs 6,400 crore) loan agreement to promote rural economy in selected blocks of Tamil Nadu.
भारत सरकार और विश्वबैंक ने तमिलनाडु के चयनित ब्लॉकों में ग्रामीण अर्थव्यव्स्था को मजबूत करने के लिए 10 करोड़ डॉलर (लगभग 6,400 करोड़ रुपये) का ऋण करार पर हस्ताक्षर किये।
6. Former governor of Chhattisgarh and Tripura, Dinesh Nandan Sahay died. He was 82.
छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल, दिनेश नंदन सहाय की मृत्यु हो गई। वह 82 वर्ष के थे।
7. Lt. Gen Anil Chauhan took charge as the new Director General of Military Operations (DGMO) of the Indian Army.
ले. जनरल अनिल चौहान ने भारतीय थल सेना के नए सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) का कार्यभार संभाला।
8. Sharath Kamal has won the National Men's Singles Title for the Eighth Time at the 11Even Sports Senior Table Tennis Nationals in Ranchi.
शरत कमल ने रांची में हुए 11इवन स्पोर्ट्स सीनियर टेबल टेनिस नेशनल्स में आठवीं बार राष्ट्रीय पुरुष एकल का खिताब जीता।
9. Prime Minister Narendra Modi has launched the first Khelo India School Games at Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्कूली खेलों के प्रथम ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
10. Malayalam actor Mohanlal and athlete P. T. Usha were awarded with the honorary Doctorate of Literature (D.Litt) by Kerala Governor and Calicut University Chancellor P. Sathasivam.
केरल के राज्यपाल और कालिकट विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पी. सतशिवम ने मलयालम अभिनेता मोहनलाल और एथलीट पी. टी. उषा को डी. लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया।
11. Indian-American Adobe CEO, Shantanu Narayen has been elected as the Vice Chairman of the US-India Strategic and Partnership Forum (USISPF).
भारतीय-अमेरिकी एडोब के सीईओ, शांतनु नारायण को यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है।