Reasoning quiz is to judge your mental as well as the logical ability of thinking. How sharply you think and make an effective decision on a given situation.This reasoning quiz enhances your in preparation for upcoming examination and evaluates your performance. So, do practices on regular basis and increase your selection chances in an upcoming examination. Reasoning section is more scoring section for all in several Banking exams if you have a right approach of decision making for solving the problem.
Mahendra Guru provides you Reasoning Quiz for Bank examination based on the latest pattern. So you can do practice on the regular basis it will definitely help you to score marks in the exam. The reasoning is the most important section for all the govt exam like IBPS PO/ Clerk/SO/RRB RBI, SBI Clerk, Insurance, SSC-MTS, CGL, CHSL, State Level and other Competitive exams.
Q-1 The following questions are based on the five four digits numbers.
2689 7623 3617 7295 4316
If the second digit of the second highest number is subtracted from the fourth digit of the third smallest number then what will be the resultant?
(1) -5
(2) -4
(3) -3
(4) 3
(5) 4
निम्नलिखित प्रश्न नीचे पाँच दी गई चार अंकीय संख्याओं पर आधारित है।
2689 7623 3617 7295 4316
यदि दूसरी बड़ी संख्या के दूसरे अंक को तीसरी सबसे छोटी संख्या के चौथे अंक से घटा दिया जाए तो परिणाम क्या होगा ?
(1) -5
(2) -4
(3) -3
(4) 3
(5) 4
Q-2 The following questions are based on the five four digits numbers.
2689 7623 3617 7295 4316
If first and fourth digits of the number are interchanged to each other then what is the cube of third digit second smallest number?
(1) 343
(2) 64
(3) 216
(4) 27
(5) 729
निम्नलिखित प्रश्न नीचे पाँच दी गई चार अंकीय संख्याओं पर आधारित है।
2689 7623 3617 7295 4316
यदि प्रत्येक संख्या के पहले और चौथे अंक को परस्पर बदल दिया जाये तो दूसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक का घन क्या होगा ?
(1) 343
(2) 64
(3) 216
(4) 27
(5) 729
Q-3 The following questions are based on the five four digits numbers.
2689 7623 3617 7295 4316
What will be the resultant if the third digit of the highest number is multiplied to third digit of the lowest number?
(1) 24
(2) 49
(3) 16
(4) 8
(5) 21
निम्नलिखित प्रश्न नीचे पाँच दी गई चार अंकीय संख्याओं पर आधारित है।
2689 7623 3617 7295 4316
यदि सबसे बड़ी संख्या के तीसरी अंक का सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक से गुणा किया जाये तो परिणाम क्या होगा ?
(1) 24
(2) 49
(3) 16
(4) 8
(5) 21
Q-4 The following questions are based on the five four digits numbers.
2689 7623 3617 7295 4316
If one is added to the last digit of the each number then in how many numbers thus formed will the last digit be a cube of any number?
(1) None
(2) One
(3) Two
(4) Three
(5) None of these
निम्नलिखित प्रश्न नीचे पाँच दी गई चार अंकीय संख्याओं पर आधारित है।
2689 7623 3617 7295 4316
यदि प्रत्येक संख्या के अंतिम अंक मे एक जोड़ा जाये, तो इस तरह बनी कितनी संख्याओं का अंतिम अंक का घन होगा ?
(1) कोई नहीं
(2) एक
(3) दो
(4) तीन
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-5 The following questions are based on the five four digits numbers.
2689 7623 3617 7295 4316
If all the digits in each of the numbers are arranged in descending order from left to right with in the number. Which of the following will be the product of all four digits of the number which is second lowest in the new arrangement?
(1) 252
(2) 126
(3) 225
(4) 64
(5) 32
निम्नलिखित प्रश्न नीचे पाँच दी गई चार अंकीय संख्याओं पर आधारित है।
2689 7623 3617 7295 4316
यदि प्रत्येक संख्या के सभी अंक संख्या के भीतर बायें से दायें को अवरोही क्रम में लगाए जाये तो नई व्यवस्था में दूसरी सबसे छोटी संख्या के चारों अंको का गुणनफल निम्न में से कितना होगा ?
(1) 252
(2) 126
(4) 64
(5) 32
Q.6-10 Study the following information to answer the given questions-
A, B, D, Q, T, W and V are working in a company from Monday to Sunday. Each person works only one day with different hobbies viz. Chatting, Reading, Writing, Roaming, Gardening, Sports and singing but not necessary in the same order.
T is not working on Wednesday and Saturday and has a hobby of Roaming.
V is working on Friday but does not have Singing as a hobby.
A person who has hobby of Reading is working on Monday.
A person who works on Thursday does not sing.
Q has writing hobby whereas W works on Tuesday.
The one who has hobby of Gardening work immediately before the one who has hobby of Sports.
Neither W nor V has hobby of Gardening and Sports.
D does not work on Saturday.
Only five day gap between the one who has hobby of Reading and B.
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें-
A, B, D, Q, T, W और V एक कम्पनी में सोमवार से शुक्रवार तक कार्यरत हैं। जो चैटिंग, पढ़ना, लिखना, घूमना, बागवानी, खेलना और गाने का शौक रखते हैं। जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। प्रत्येक व्यक्ति एक ही दिन कार्य करते है व साथ में अलग-अलग शौक रखते हैं।
T न तो बुधवार न ही शनिवार को कार्य करता है और उसका शौक घूमना है।
V शुक्रवार को कार्यरत हैं लेकिन उसे गाने का शौक नहीं है।
जिस व्यक्ति का शौक पढ़ना है वह सोमवार को कार्य करता है।
जो व्यक्ति बृहस्पतिवार को कार्य करता है उसका शौक गाना नहीं है।
Q का शौक लिखना है जबकि W मंगलवार को कार्यरत है।
जिस व्यक्ति का शौक बागवानी है उस व्यक्ति से तुरंत पहले है जिसका शौक खेलना है।
न तो W न ही V का शौक बागवानी और खेलना है।
D शनिवार को कार्य नहीं करता है।
जिस व्यक्ति का शौक पढना है और B के बीच में पाच दिन का अंतर है।
Q-6 Which of the following person is the hobby of Singing?
(1) V
(2) W
(3) A
(4) B
(5) T
निन्मलिखित में से किस व्यक्ति का शौक गाना है?
(1) V
(2) W
(3) A
(4) B
(5) T
Q-7 Which of the following day does Q works?
(1) Sunday
(2) Tuesday
(3) Monday
(4) Wednesday
(5) Saturday
निन्मलिखित में से किस दिन Q कार्य करता है?
(1) रविवार
(2) मंगलवार
(3) सोमवार
(4) बुधवार
(5) शनिवार
Q-8 What is V’s hobby?
(1) Reading
(2) Sports
(3) Writing
(4) Chatting
(5) Singing
V का शौक क्या है?
(1) पढना
(2) खेलना
(3) लिखना
(4) चैटिंग
(5) गाना
Q-9 Who among them works on Monday?
(1) D
(2) T
(3) V
(4) B
(5) A
इनमे से कौन सा व्यक्ति सोमवार को कार्य करता है ?
(1) D
(2) T
(3) V
(4) B
(5) A
Q-10 Four of the following five are alike in a certain way and so from a group. Which one does not belongs to that group?
(1) D - Singing
(2) A - Chatting
(3) T - Writing
(4) A - Sports
(5) V - Chatting
दी गए व्यवस्था के आधार पर निन्मलिखित पाच में से चार किसी प्रकार से सामान है इसलिए उनका एक समूह बनता है वह कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?
(1) D - गाना
(2) A - चैटिंग
(3) T - लिखना
(4) A - खेलना
(5) V - चैटिंग
SOLUTION:-
Q.1 (5) SECOND HIGHEST NO. 7295
THIRD LOWEST NO. 4316
6-2=4
दूसरी सबसे बड़ी संख्या 7295
तीसरी सबसे छोटी संख्या 4316
6-2=4
Q.2 (5) 9682 3627 7613 5297 6314 5297
9 = 729
Q.3 (3) 2 × 8 = 16
Q.4 (2)
Q.5 (2)
Q.6-10
DAY / दिन PERSON / व्यक्ति HOBBY / शौक
MON सोमवार D READING पढना
TUE मंगलवार W SINGING गाना
WED बुधवार Q WRITING लिखना
THU गुरुवार T ROAMING घूमना
FRI शुक्रवार V CHATTING चैटिंग
SAT शनिवार A GARDENING बागवानी
SUN रविवार B SPORT खेलना
Q.6 (2)
Q.7 (4)
Q.8 (4)
Q.9 (1)
Q.10 (5)