mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Reasoning Ability For SBI Clerk Prelims | 11- 02 - 18

Mahendra Guru
Reasoning Ability For SBI Clerk Prelims | 10- 02 - 18
Reasoning quiz is to judge your mental as well as the logical ability of thinking. How sharply you think and make an effective decision on a given situation.This reasoning quiz enhances your in preparation for upcoming examination and evaluates your performance. So, do practices on regular basis and increase your selection chances in an upcoming examination. Reasoning section is more scoring section for all in several Banking exams if you have a right approach of decision making for solving the problem.


Mahendra Guru provides you Reasoning Quiz for Bank examination based on the latest pattern. So you can do practice on the regular basis it will definitely help you to score marks in the exam. The reasoning is the most important section for all the govt exam like IBPS PO/ Clerk/SO/RRB RBI, SBI Clerk, Insurance, SSC-MTS, CGL, CHSL, State Level and other Competitive exams.



Q.1 In each question below is given a statement followed by three assumptions numbered I, II and III. An Assumption is something supposed or taken for granted. You have to consider statement and the following assumption and decide which of the assumptions is implicit in the statement.

Statement: Company XYZ has decided to give 70% discount on readymade garments.

Assumptions:

(I) May be this decision creates loss for company in future.

(II) May be after this discount number of customers may not increase.

(III) It may be possible that after this discount condition of company may not improve.

(1) If only I is implicit. 

(2) If only I and III is implicit. 

(3) None is implicit. 

(4) All are implicit. 

(5) None of these 

नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में पहले एक कथन दिया गया है फिर उसके नीचे तीन पूर्वधारणाएं I, II व III दी गई हैं। कोई पूर्वगृहीत या मान ली गई बात पूर्वधारणा कहलाती है। आपको कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करना है और फिर तय करना है कि कौन सी पूर्वधारणा कथन में अन्तर्निहित है।

कथनः XYZ कम्पनी ने अपने रेडीमेड वस्त्रों पर 70% का बट्टा देना निश्चत किया है ? 

पूर्वधारणाएं : 

(I) हो सकता है इस तरह के बट्टे के साथ उसे भविष्य में घाटे का सौदा करना पड़ जाए 

(II) हो सकता है इतने बट्टे के बावजूद भी ग्राहको की संख्या में वृद्धि न हो 

(III) हो सकता है इतने बट्टे के बावजूद कम्पनी की अवस्था में किसी भी प्रकार से कोई वृद्धि न हो

(1) यदि केवल पूर्वधारणा I अन्तर्निहित है। 

(2) यदि केवल I तथा III पूर्वधारणा अन्तर्निहित है। 

(3) कोई भी पूर्वधारणा अन्तर्निहित नहीं है। 

(4) सभी पूर्वधारणाएं अन्तर्निहित हैं। 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q-2 In each question below is given a statement followed by three courses of action numbered I, II and III. A course of action is a step or administrative decision to be taken for improvement, follow-up or further action in regard to the problem, policy, etc. On the basis of the information given in the statement, you’ have to assume everything in the statement to be true, then decide which of the suggested courses of action logically follow(s) for pursuing.

Statement: The members belonging to two local clubs occasionally fight with each other and the main road and block traffic movement.

Courses of action: 

I. The local police station should immediately deploy police personnel round the clock on the main road.

II. Those involved in fighting should be identified and put behind bars.

III. The local administration should disband the management of the two clubs with immediate effect.

(1) Only I and II follow 

(2) Only II and III follow 

(3) Only I and III follow 

(4) All I, II and III follow 

(5) None of these 

नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के तीन उपाय I, II और III दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के संदर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से संबंधित होता है। कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई बात को सही मानना है और उसके बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाही कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रूप से अनुसरण करती है।

कथन : दो स्थानीय क्लबों के सदस्य कभी-कभी मुख्य सड़क पर एक दूसरे से लड़ते हैं और यातायात को रोक देते हैं।

कार्यवाहियां :

I. स्थानीय पुलिस थाने को मुख्य सड़क पर चौबीसों घंटे पुलिस कर्मी तैनात करने चाहिए।

II. लड़ाई-झगड़े में लिप्त लोगों की शिनाख्त की जानी चाहिए और उन्हें जेल में डालना चाहिए।

III. स्थानीय प्रशासन को तत्काल प्रभाव से दोनों क्लबों के प्रबंधन को भंग कर देना चाहिए।

(1) केवल I और II अनुसरण करते हैं 

(2) केवल II और III अनुसरण करते हैं 

(3) केवल I और III अनुसरण करते हैं 

(4) सभी I, II और III अनुसरण करते हैं 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q-3 In each question below is given a statement followed by three courses of action numbered I, II and II. A course of action is a step or administrative decision to be taken for improvement, follow-up or further action in regard to the problem, policy, etc. On the basis of the information given in the statement, you’ have to assume everything in the statement to be true, then decide which of the suggested courses of action logically follow(s) for pursuing.

Statement: It is reported that during the last fortnight there has been three cases of near miss situation involving two aircraft over the busy city airport. In all these cases both the aircrafts came perilously close to each other and could avoid collision as the pilots acted just in time.

Courses of action: 

I. The pilots of all the six aircrafts involved in these incidents should immediately be de- roistered.

II. Some flights should be diverted to other airports for the next few months to decongest the sky over the city airport.

III. Air traffic controllers of the city airport should be sent for refresher courses in batches to prepare themselves to handle such pressure situation.

(1) Only I follows 

(2) Only II follows 

(3) Only III follows 

(4) Only II and III follow 

(5) None of these 

नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक कथन और उसके बाद कार्यवाही के तीन उपाय I, II और III दिए गए हैं। कार्यवाही से तात्पर्य उस उपाय अथवा प्रशासकीय निर्णय से है जो समस्या, नीति आदि के संदर्भ में सुधार, अनुवर्तन या आगे की जाने वाली कार्यवाही से संबंधित होता है। कथन में दी गई जानकारी के आधार पर आपको कथन में दी गई बात को सही मानना है और उसके बाद तय करना है कि दिए गए सुझावों में से कौन सी कार्यवाही कार्यान्वयन के लिए तर्कसंगत रूप से अनुसरण करती है।

कथन : यह रिपोर्ट किया गया है पिछले एक पखवाड़े के दौरान शहर के व्यस्त हवाई अड्डे पर दो हवाई जहाजों की तीन बार दुर्घटनाएं होते-होते बची हैं। इन सभी मामलों में दोनों हवाई जहाज खतरनाक तरीके से एक दूसरे के लगभग आ गए और पायलटों के समय पर कार्रवाई करने से टकराने से बच गए।

कार्यवाहियां :

I. इन घटनाओं में सम्मिलित छहों हवाई जहाजों के पायलटों को तत्काल डी-रोस्टर कर देना चाहिए।

II. शहर के हवाई अड्डे के ऊपर के आकाश की भीड़ कम करने के लिए अगले कुछ महीनों के लिए कुछ फ्लाइटें दूसरे हवाई अड्डों को भेज देनी चाहिए।

III. शहर के हवाई अड्डे के एयर ट्रॅफिक कंट्रोलरों को ऐसी दबाव वाली स्थितियों को संभालने के लिए खुद को तैयार करने के लिए बैच-वार रेफ्रेशर कोर्सों में भेजना चाहिए।

(1) केवल I अनुसरण करता है 

(2) केवल II अनुसरण करता है 

(3) केवल III अनुसरण करता है 

(4) केवल II और III अनुसरण करते हैं 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q-4 Statement: Should there be reservation in Government jobs for candidates from single child family?

Arguments:

(I). No. This is not advisable as the jobs should be offered to only deserving candidates without any reservation for a particular group.

(II). Yes. This will help reduce the growing population in India as the parents will be encouraged to adopt single child norm.

(1) Only argument I is strong 

(2) Only argument II is strong 

(3) Either I or II is strong 

(4) Neither I nor II is strong 

(5) Both I and II are strong 

कथन: क्या एकल बच्चे वाले परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी में आरक्षण होना चाहिए?

तर्क:

(I). नहीं. यह सलाह देने योग्य नहीं है क्यों की एक समूह के उपयुक्त सदस्य को बिना आरक्षण के ही नौकरी मिलनी चाहिए |

(II). हाँ. यह इंडिया में बढती हुई जनसँख्या की कम करने में मदद मिलेगी क्योंकि इससे माता पिता को हम दो हमारे एक की अवधारणा के लिए प्रोत्साहन मिलेगा|

(1) केवल तर्क I सशक्त है 

(2) केवल तर्क II सशक्त है 

(3) या तो तर्क I या II सशक्त है 

(4) ना तो तर्क I ना ही II सशक्त है 

(5) दोनों तर्क I और II सशक्त है 

Q-5 Statement: Should there be a cap on maximum number of contestants for parliamentary elections in any constituency?

Arguments:

(I) Yes. This will make the parliamentary elections more meaningful as the voters can make a considered judgment for casting their vote.

(II) No. In a democracy any person fulfilling the eligibility criteria can contest parliamentary elections and there should be no restrictions.

(1) Only argument I is strong 

(2) Only argument II is strong 

(3) Either I or II is strong 

(4) Neither I nor II is strong 

(5) Both I and II are strong 

कथन: क्या किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में संसदीय चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या की सीमा निर्धारित होनी चाहिए होना चाहिए?

तर्क:

(I) हाँ. इससे संसदीय चुनाव और अधिक सार्थक होगा मतदाता अपने वोट डालने के लिए एक आसानी से निर्णय कर सकते हैं |

(II) नहीं. लोकतंत्र में पात्रता मानदंडों को पूरा करने पर कोई भी व्यक्ति के संसदीय चुनाव लड़ सकता है और वहाँ कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए |

(1) केवल तर्क I सशक्त है 

(2) केवल तर्क II सशक्त है 

(3) या तो तर्क I या II सशक्त है 

(4) ना तो तर्क I ना ही II सशक्त है 

(5) दोनों तर्क I और II सशक्त है 

Q-6 Statement- Should all new notes of 2000 rupees be demonetized?

Argument-

(I) No, it will create negative impact on people.

(II) Yes, people are getting trouble in spending 2000 notes with small venders.

(1) Only argument I is strong 

(2) Only argument II is strong 

(3) Either I or II is strong 

(4) Neither I nor II is strong 

(5) Both I and II are strong 

कथन- क्या 2000 के सभी नोटों का बिमुद्रिकरण कर देना चाहिए?

तर्क-

 (I) नहीं, लोगों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा|

(II) हाँ, छोटे दुकानदारों से इसे बदलने में लोगों को मुश्किलें आ रही हैं|

(1) केवल तर्क I सशक्त है 

(2) केवल तर्क II सशक्त है 

(3) या तो तर्क I या II सशक्त है 

(4) ना तो तर्क I ना ही II सशक्त है 

(5) दोनों तर्क I और II सशक्त है 

Q.7-10 Read the following information carefully and answer the questions given below:

Statement: 

Story of Civil Services exam topper Ira Singhal, who hails from Delhi, is truly an inspiring one. The 31-year-old woman who topped the exam in her fourth attempt has become the first physically challenged woman to top the civil services exam in the general category. 

(A) Ms. Singhal had in the year 2010 also cleared civil services examination but was not able to get a posting because of her disability. She suffers from Scoliosis, a spinal-related disorder, which disrupts her arm movement.

(B) After being unable to get a posting the first time, she fought and won her case in the Central Administrative Service and was finally given a posting in December 2014.

(C) This is a great moment for her and her family because she think after this people will respect women more and specially disabled women.

(D) After not being able to get posting in the year 2010, she gave the test twice afterwards because she wanted to improve her rank. This is her fourth attempt in which she has topped the examination.

(E) The Delhi girl is currently posted as Assistant Commissioner in the Customs & Excise department of the Indian Revenue Services, but will likely move to an IAS posting soon.

(F) Ms. Singhal has earlier worked as a Spanish teacher for a year, as well as a manager in Cadbury India, and a marketing intern in beverage giant The Coca Cola Company.

निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नो के उत्तर दें।

कथन: 

सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर ईरा सिंघल जो दिल्ली की निवासी है, कि वास्तव में एक प्रेरणादायक कहानी है। 31-वर्षीय महिला जो अपने चौथे प्रयास में परीक्षा में शीर्ष स्थान पर रही, सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली पहली शारीरिक रूप से विकलांग महिला बन गई है। 

(A) सुश्री सिंघल वर्ष 2010 में भी सिविल सेवा परीक्षा पास कर चुकी है, लेकिन अपनी विकलांगता की वज़ह से पोस्टिंग पाने में असर्मथ रही थी। वह स्कोलियोसिस विकार से ग्रस्त है, एक रीढ़ की हड्डी से संबंधित विकार, जो उसके बांह के घुमाओं में बाधा डालती है।

(B) पहली बार एक पोस्टिंग पाने में असमर्थ होने के बाद, वह लड़ी और केन्द्रीय प्रशासनिक सेवा में अपना मामले जीता और अंत में उसे दिसंबर 2014 में पोस्टिंग दी गई।

(C) यह उसके और उसके परिवार के लिए एक महान क्षण है क्योंकि उसका सोचना है कि इसके बाद लोग महिलाओं को और अधिक तथा विशेष रूप से विकलांग महिलाओं का सम्मान करेंगे।

(D) वर्ष 2010 में पोस्टिंग पाने में असर्मथ रहने के बाद उसने दोबारा परीक्षा दी क्योंकि वह अपनी रैंक को सुधारना चाहती थी । यह उसका चौथे प्रयास था जिसमें उसने परीक्षा में टॉप किया।

(E) दिल्ली की यह लड़की वर्तमान में भारतीय राजस्व सेवा के सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात है, लेकिन संभावना है कि जल्द ही उसकी भारतीय प्रशासनिक सेवा में पोस्टिंग हो जाएँगी।

(F) सुश्री सिंघल पहले एक साल के लिए एक स्पेनिश शिक्षक के रूप में काम किया, साथ ही कैडबरी इंडिया में एक प्रबंधक, और पेय पदार्थ की दिग्गज कंपनी कोका कोला कंपनी में एक विपणन प्रशिक्षु के रूप में काम किया है।

Q-7 Which of the following statements mentioned above represents a conclusion is implicit in the given statement which can be drawn from it?

(1) Both C and F 

(2) Only B 

(3) Only A 

(4) Only E 

(5) Only C 

उपरोक्त उलेखित निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक निष्कर्ष दिये गये गधांश में अन्तर्निहित है जिसे दिए गए गधांश से निकाला जा सकता है?

(1) दोनों C और F 

(2) केवल B 

(3) केवल A 

(4) केवल E 

(5) केवल C 

Q-8 Which of the following statements shows a reason behind that she was unable to get a posting the first time?

(1) Only A 

(2) Only B 

(3) Only C 

(4) Only D 

(5) Only E 

निम्नलिखित कथनों में से कौन सा इसके पीछे के एक कारण को दर्शाता है कि वह पहली बार पोस्टिंग पाने में असमर्थ रही थी?

(1) केवल A 

(2) केवल B 

(3) केवल C 

(4) केवल D 

(5) केवल E 

Q-9 Which of the following statements shows determination of Ms. Singhal?

(1). Only B 

(2) Only E 

(3) Only D 

(4) Both B and D 

(5) None of these 

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सुश्री सिंघल के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है?

(1) केवल B 

(2) केवल E 

(3) केवल D 

(4) दोनों B और D 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q-10 Which of the following statements shows a course of action which was taken by her when she was not selected?

(1) Only F 

(2) Both A and C 

(3) Only D 

(4) Only B 

(5) Only E 

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा उस कार्यवाही को दर्शाता है जो उसके द्वारा ली गयी थी जब उनका चयन नहीं किया गया था? 

(1) केवल F 

(2) दोनों A और C 

(3) केवल D 

(4) केवल B 

(5) केवल E 

SOLUTION:-

Q.1 (3) None is implicit / कोई भी पूर्वधारणा अन्तर्निहित नहीं है

Q.2 (1) Only I and II follow / केवल I और II अनुसरण करते हैं 

Q.3 (3) Only III follows / केवल III अनुसरण करता है 

Q.4 (4) Neither I nor II is strong / ना तो तर्क I ना ही II सशक्त है 

Q.5 (5) Both I and II are strong / दोनों तर्क I और II सशक्त है 

Q.6 (4) Neither I nor II is strong / ना तो तर्क I ना ही II सशक्त है 

Q.7 (5) Only C / केवल C

Q.8 (1) Only A / केवल A

Q.9 (4) Both B and D / दोनों B और D 

Q.10 (4) Only B / केवल B





Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.