- Ashok Das, a 1987 batch Indian Foreign Service (IFS) officer, has been appointed as India’s new Ambassador to Brazil.
- According to a statement from the ministry, Das will take over as his immediate post, which is now additional secretary in the Ministry of External Affairs.
- Both India and Brazil are members of BRICS Economic Group, including China, Russia and South Africa.
अशोक दास को ब्राजील में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया
- भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) 1987 बैच के अधिकारी, अशोक दास को ब्राजील में भारत का नया राजदूत घोषित किया गया है|
- मंत्रालय के एक बयान के अनुसार दास, शीघ्र ही अपना पद संभालेंगें जोकि अभी विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं|
- भारत और ब्राज़ील दोनों ही ब्रिक्स आर्थिक समूह के सदस्य हैं, जिनमें चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हैं|
Read More at : https://enews.mahendras.org