बीस-बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे रोजर फेडरर ने वर्ष 2017 लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर और कमबैक ऑफ द ईयर पुरस्कार जीते।
2. Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao has announced five lakh rupees health-cum-life insurance scheme for farmers in the state.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राज्य में किसानों के लिए पांच लाख रूपये की स्वास्थ्य-सह-जीवन बीमा योजना की घोषणा की है।
3. IndusInd Bank has announced its partnership with Ripple, the block chain solution provider to facilitate cross border remittances into and out of India.
इंडसइंड बैंक ने भारत के बाहर और सीमा पार प्रेषण को सुविधाजनक बनाने के लिए ब्लॉकचेन समाधान प्रदाता रिप्पल के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा की है।
4. Prabodh Panda, former MP and State Secretary of West Bengal for Communist Party of India (CPI), died. He was 72.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्व सांसद और राज्य सचिव प्रबोध पांडा का निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे।
5. Railways has partnered with ride-sharing company Ola to facilitate last mile connectivity at its five key railway stations in Delhi. Through this partnership, passengers at these stations will now be able to book cabs with the assistance of Ola representatives stationed at its kiosks within the station premises itself.
भारतीय रेल ने यात्रियों को अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने के लिये कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला के साथ करार किया है। यह सुविधा दिल्ली के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी। इस साझेदारी के माध्यम से यात्री इन रेलवे स्टेशनों पर बने कियोस्क में ओला प्रतिनिधि की सहायता से टैक्सी (कैब) बुक करवा सकेंगे।
6. Spain's legendary football player Quini passed away. He was 68.
स्पेन फुटबाल जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्विीनी का निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।
7. Eminent Odia writer Kanakalata Mohanty passed away. He was 82.
प्रसिद्ध ओडिया लेखक कनकलता मोहंती का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
8. The country's largest lender State Bank of India has revised retail and bulk deposits rates by up to 0.75 percent.
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी खुदरा और थोक जमा दरों को 0.75% तक बढ़ाया।