ब्रिटिश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे।
2. Nepal’s first woman President Bidya Devi Bhandari has been re-elected for the post of President for the second time.
नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी दूसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुईं।
3. Germany's Chancellor Angela Merkel has been selected for the country's top position for the fourth consecutive time.
जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल लगातार चौथी बार देश के शीर्ष पद के लिए चुनी गयी हैं।
4. The Reserve Bank of India has approved the merger of Bharat Financial Inclusion Limited (BFIL) with the IndusInd Bank.
भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत फाइनेंशियल इनक्लूजन लिमिटेड (बीएफआईएल) के इंडसइंड बैंक में विलय को मंजूरी दे दी है।
5. President Ram Nath Kovind inaugurated the World Hindi Secretariat building in Mauritius.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मॉरिशस में विश्व हिंदी सचिवालय की इमारत का उद्घाटन किया।
6. Actor Narendra Jha, known for his work in films like Raees, Haider and Kaabil, died. He was 55.
रईस, हैदर और काबिल जैसी फिल्मों में काम करने के लिए मशहूर, अभिनेता नरेन्द्र झा का निधन हो गया। वह 55 वर्ष के थे।
7. Ministry of Health and Family Welfare and WHO have signed an agreement for enhanced cooperation in the health sector.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा डब्ल्यूएचओ ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
8. Rajnath Singh has inaugurated Asia-Pacific Regional Conference of the International Association of Chiefs of Police, IACP in New Delhi.
राजनाथ सिंह ने पुलिस प्रमुखों के अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशन (आईएसीपी) के एशिया प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन नई दिल्ली में किया है।
9. International Air Transport Association (IATA) has signed a MOU with the Ministry of Civil Aviation and the National Aviation University to enhance human resource availability in India's aviation industry.
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है जो कि भारत के विमानन उद्योग में मानव संसाधन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए है।
10. According to the World Bank, the India’s GDP growth will be at 7.3% for the next financial year 2018-19 and accelerate further to 7.5% in 2019-20.
विश्व बैंक के अनुसार , भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 में 7.3% रहेगी और 201 9 -20 में बढ़कर 7.5% हो जाएगी।
Download | PDF