1. President Ram Nath Kovind released commemorative coins in denominations of ₹10 and ₹1000 on Lord Jagannath’s Nabakalebar festival.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भगवान जगन्नाथ नबकलेबर उत्सव के मौके पर 10 रुपये और1000 रुपये के स्मृति सिक्के जारी किए।
2. India defeated Bangladesh by 4 wickets to win the Nidahas triangular T20 Trophy.
भारत ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर निधास त्रिकोणीय टी20 ट्राफी जीती।
3. Chennaiyin FC defeated the hosts Bengaluru FC by 3-2 to win the 4th edition of Indian Super league at Kanteerava Stadium.
चेन्नईयिन एफसी ने कांतिरावा स्टेडियम में मेजबान बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराकर इंडियन सुपर लीग के चौथे सत्र का खिताब जीत लिया।
4. Sanjivani Jadhav has won the Bronze Medal in 14th Asian Cross Country Championship.
संजीवनी जाधव ने 14वीं एशियाई क्रास कंट्री चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है।
5. India's Neeraj Rathi and Karamjit Kaur finished fourth and eighth in the men's and women's events respectively at the Asian 20km Race Walking Champion.
भारत के नीरज राठी और करमजीत कौर एशियाई20 किमी पैदल चाल चैम्पियनशिप में पुरूष और महिला स्पर्धाओं में क्रमश: चौथे और आठवें स्थान पर रहे।
6. A UK-based genomics data platform and an American genetics company collaborated to create the world’s largest project of its kind to study Indian population.
ब्रिटेन स्थित एक जीनोमिक्स डेटा मंच और एक अमेरिकी जेनेटिक्स कंपनी ने भारतीय जनसंख्या का अध्ययन करने के लिए अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी परियोजना तैयार करने के लिए हाथ मिलाया।
7. Chinese Premier Li Keqiang, the no. 2 leader of the ruling Communist Party, has been re-elected for a second five-year tenure.
चीन की संसद ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में दूसरे बड़े नेता चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग को पांच वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए चुना।
8. Olympic silver medalist shuttler PV Sindhu got eliminated after being defeated by the world number two Japanese player Akane Yamaguchi in the semi-finals of the All England Championship.
ओलंपिक रजत पदकधारी शटलर पी वी सिंधू आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर दो जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची से हारकर बाहर हो गयीं।