mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 23 - 03 - 18

vibelife
Daily Current Affairs | 23 - 03 - 18

1. India successfully flight tested the supersonic cruise missile, 'BrahMos' from Pokhran test range, Rajasthan. 

भारत ने राजस्थान के पोखरण टेस्ट रेंज से "ब्रह्मोस" सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। 

2. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister has approved the launch of a new Centrally Sponsored Ayushman Bharat -National Health Protection Mission (AB-NHPM) having central sector component under Ayushman Bharat Mission anchored in the MoHFW. The scheme has the benefit cover of Rs. 5 lakh per family per year. 

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्‍द्र प्रायोजित आयुष्‍मान भारत-राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा मिशन (एबी-एनएचपीएम) लांच करने की स्‍वीकृति दे दी है। इसमें स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुष्‍मान मिशन के अंतर्गत केन्‍द्रीय क्षेत्र के घटक शामिल हैं। इस योजना में प्रति वर्ष प्रति परिवार को पांच लाख रुपये का लाभ कवर किया गया है। 

3. New Delhi has been ranked 22nd in the world and eighth in Asia in the TripAdvisors' "top 25 travellers’ choice of destinations" list. 

ट्रिप एडवाइजर की वर्ष 2018 के लिए "शीर्ष 25 ट्रैवलर्स चॉइस ऑफ़ डेस्टिनेशंस" की सूची में नयी दिल्ली को विश्व में 22 वां और एशिया में आठवां स्थान दिया गया है। 

4. Indian shooter Elavenil Valarivan shattered the world record and claimed the gold medal in 10m women's air rifle event of the season's first junior ISSF World Cup. 

भारतीय निशानेबाज इलावेनिल वालारिवन ने सत्र के पहले जूनियर आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर क्वालीफिकेशन विश्व रिकार्ड बनाया।
 
5. The Singapore Changi Airport has been named as the world's best airport for the sixth consecutive year by consultancy firm Skytrax. 

सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे को कंसल्टेंसी फर्म स्काईट्रेक्स द्वारा लगातार छठे वर्ष विश्व के सबसे अच्छे हवाई अड्डे के रूप में नामित किया गया है। 

6. State-run power equipment maker BHEL has entered into a technology collaboration agreement (TCA) with HLB Power, Republic of Korea. 

बिजली उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड( भेल) ने कोरिया की एचएलबी पावर के साथ तकनीकी साझेदारी के लिए समझौता किया है। 

7. The Cabinet Committee on Economic Affairs has given its approval for Central Sector Scheme "Integrated Scheme for Development of Silk Industry" for the next three years from 2017-18 to 2019-20. 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 2017-18 से 2019-20 तक अगले तीन वर्षों के लिए केन्‍द्रीय क्षेत्र की ‘समेकितसिल्‍क उद्योग विकास योजना’’ को मंजूरी दे दी है। 

8. The Union Cabinet chaired has given its approval for revision of the agreement between India and Qatar for the avoidance of double taxation and for the prevention of fiscal evasion with respect to taxes on income. 

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने दोहरे कराधान से बचने और आय पर कर के संबंध में वित्‍तीय वंचना की रोकथाम के लिए भारत और कतर के बीच समझौते में संशोधन को मंजूरी दे दी है। 





Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.