1. Reserve Bank of India (RBI) has imposed the restrictions on the business activities of City Co-operative Bank Ltd.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सिटी सहकारी बैंक लिमिटेड की व्यावसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाए हैं।
2. First-ever India-South Africa business summit will be held in Johannesburg, South Africa.
पहली बार भारत-दक्षिण अफ्रीका व्यापार शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीकाके जोहानसबर्ग में आयोजित किया जाएगा।
3. Sanjay Bhattacharya has been appointed as the next Ambassador of India to Turkey.
संजय भट्टाचार्य को तुर्की के लिए भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
4. Private sector lender Yes Bank has received approval from the Reserve Bank of India (RBI) to have presence in London and Singapore to support the diaspora business and also international trade.निजी क्षेत्र के यस बैंक को सिंगापुर और लंदन में प्रतिनिधि कार्यालय खोलने की अनुमति भारतीय रिजर्व बैंक से मिल गई है। इससे बैंक इन जगहों पर भारतीय समुदाय के कारोबार और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में मदद करने पाएगा।
5. The Cabinet Committee on Economic Affairs chaired by the Prime Minister, Shri Narendra Modi gave its approval for restructured Centrally Sponsored Scheme of Rashtriya Gram Swaraj Abhiyan (RGSA).
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने पुनर्गठितकेंद्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) को स्वीकृति दे दी है।
6. The Reserve Bank of India has updated its master direction on KYC - Know Your Customer - norms, making Aadhaar key for the due diligence process at banks and financial institutions.आरबीआई ने रिवाइज्ड मार्स्टस डायरेक्शन के अनुसार बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है।
7. The Union Cabinet today approved a proposal to promulgate Fugitive Economic Offenders Ordinance 2018 that provides for confiscating properties and assets of economic offenders like loan defaulters who flee the country.
आर्थिक अपराधियों को रोकने के लिए सरकार ने कैबिनेट ने ने भगोड़े आर्थिक अपराधी अध्यादेश 2018 को मंजूरी दे दी है। इस अध्यादेश में आर्थिक अपराध कर देश से भागे व्यक्ति की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है।
8. Indian animation pioneer and multiple National Award winner Bhimsain Khurana had passed away. He was 82. भारतीय एनीमेशन अग्रणी और कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भीमसेन खुराना का निधन हो गया । वह 82 वर्ष के थे।