1. Tata Sons appointed former Foreign Secretary S Jaishankar as Tata Group’s President, Global Corporate Affairs.
टाटा कंपनी ने पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को टाटा समूह के वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है|
2. The Prime Minister Narendra Modi has launched the Rashtriya Gramin Swaraj Abhiyan in Mandla, Madhya Pradesh.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के माडला में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारम्भ किया है|
3. Minister of Commerce & Industry and Civil Aviation, Suresh Prabhu, chaired the first meeting of the think tank on the Framework for National Policy on E-commerce.
वाणिज्य और उद्योग तथा नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने ई-कामर्स पर राष्ट्रीय नीति के लिए ढांचे पर थिंक टैंक की पहली बैठक की अध्यक्षता की है।
4. The United Nations’ cultural agency awarded the World Press Freedom Prize to an imprisoned Egyptian photographer Abu Zeid.
संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार से मिस्र के एक कैद फोटोग्राफर अबू जैद को सम्मानित किया है।
5. Government of India and World Bank Signs Agreement to Improve Rural Road Network in Madhya Pradesh.
मध्य प्रदेश में ग्रामीण सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ समझौता हस्ताक्षरित किया है|
6. Asian Development Bank (ADB) has agreed in principle to give an aid of 1,700 crore rupees to Uttarakhand for infrastructure development and creation of sewerage treatment facilities in urban areas.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे के विकास और शहरी क्षेत्रों में सीवेज उपचार सुविधाओं के निर्माण के लिए 1,700 करोड़ रुपये की सहायता देने की सैद्धान्तिक सहमति व्यक्त की है।
7. India's Velavan Senthilkumar has won his first PSA World Tour title by defeating Tristan Eyrele of South Africa in the finals of the Madison Open in the US.
भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार ने अमेरिका में मेडिसन ओपन के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के त्रिस्तान आईसेले को शिकस्त देकर अपना पहला पीएसए विश्व टूर खिताब जीता है।
8. India has won 8th South Asian Judo Championship.Indian women grabbed all 7 gold medals in the individual category while men bagged 3 gold and 3 bronze medals.
भारत ने 8वीं दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप जीती है| भारतीय महिला टीम ने व्यक्तिगत श्रेणी में सभी 7 स्वर्ण पदक जीते जबकि पुरुष टीम ने 3 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक जीते है।