Rahul Aware wins India's 1st wrestling gold at CWG 2018
Rahul Aware bagged India's first wrestling gold medal at the Commonwealth Games 2018 after beating Canada's Steven Takahashi in the final of men's Freestyle 57 kg event. Before the final, the 26-year-old had claimed two dominating victories with the scorelines 11-0 and 10-0, while he defeated Pakistan's Muhammad Bilal 12-8 in the semi-final.
राहुल अवारे ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत को दिलाया कुश्ती का पहला स्वर्ण
राहुल अवारे ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से हराकर 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को कुश्ती का पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले, राहुल ने क्वॉर्टरफाइनल में इंग्लैंड के पहलवान को 11-0 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद बिलाल को 12-8 से हराया था।
India's Kidambi Srikanth becomes world no. 1 badminton player
Kidambi Srikanth has become the first Indian male badminton player to attain the world number one ranking since Prakash Padukone in the 1980s. Srikanth, who had become the first-ever Indian to win four Superseries titles in a year in 2017, recently helped India win gold at the mixed team event at the Commonwealth Games for the first time ever.
भारत के किदंबी श्रीकांत विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी बैडमिंटन खिलाड़ी बने
किदंबी श्रीकांत, 1980 के दशक में प्रकाश पदुकोण के बाद विश्व की नंबर एक रैंकिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हैं। वर्ष 2017 में एक साल में चार सुपरसीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बनने वाले श्रीकांत ने, हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में पहली बार स्वर्ण पदक भारत को स्वर्ण पदक जीताया था|
Asia Cup Tournament host
Asian Cricket Council has handed over the 50-over Asia Cup Tournament hosting from India to United Arab Emirates.
एशिया कप टूर्नामेंट का मेजबान
एशियाई क्रिकेट परिषद ने 50 ओवर के एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी भारत से संयुक्त अरब अमीरात को सौंप दी है।