1. The next Pravasi Bharatiya Divas will be held in the Varanasi in January. The theme of the 15th Pravasi Bharatiya Divas is “Role of Indian Diaspora in building a New India”.
15वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन अगले साल जनवरी में वाराणसी में किया जाएगा। 15वें प्रवासी भारतीय दिवस की थीम होगी - 'नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका।'
2. Kavinder Gupta is the new Deputy Chief Minister of Jammu and Kashmir in place of Nirmal Singh, who submitted his resignation recently.
कवींद्र गुप्ता ने जम्मू और कश्मीर के उप मुख्यमंत्री के रूप में निर्मल सिंह का स्थान लिया है, जिन्हीने हाल ही में उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था|
3. Paytm has announced the launch of its offline payments solution - the Paytm Tap Card.
पेटीएम ने अपने ऑफ़लाइन भुगतान समाधान - पेटीएम टैप कार्ड के लॉन्च की घोषणा की है|
4. International Buddhist Conference was held in Lumbini, Nepal on 29 and 30 April 2018 to commemorate 2562nd Buddha Jayanti.
नेपाल के लुंबिनी में 29 और 30 अप्रैल 2018 को 2562 वीं बुद्ध जयंती मनाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया ।
5. Uma Bharti has launched the GOBAR (Galvanizing Organic Bio-Agro Resources)- DHAN scheme at the National Dairy Research Institute (NDRI) Auditorium, Karnal.
उमा भारती ने राष्ट्रीय डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनडीआरआई) ऑडिटोरियम, करनाल में गोबर (गैल्वेनाइजिंग ऑर्गेनिक जैव-कृषि संसाधन) - धन योजना की शुरुआत की है।
6. The PHD Chamber of Commerce and Industry (PHDCCI) and Indian Yoga Association (IYA) have signed Memorandum of Understanding (MoU) to facilitate interaction and cooperation between two organisations to promote wellness, spiritual and cultural tourism in Krishna Circuit.
पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) और इंडियन योग एसोसिएशन (आईवाईए) ने कृष्णा सर्किट में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो संगठनों के बीच बातचीत और सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
7. Kotak Mahindra Bank has redesignated Uday Kotak as Managing Director and Chief Executive Officer.
कोटक महिंद्रा बैंक ने उदय कोटक को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नामित किया है|
8. India's C A Bhavani Devi won a silver medal in the sabre event of the Tournoi World Cup Satellite Fencing Championship in Reykjavik, Iceland.
भारत की सी ए भवानी देवी ने आइसलैंड के रेकजाविक में टूरनोई विश्व कप सेटेलाइट तलवारबाजी चैंपियनशिप की साब्रे स्पर्धा में रजत पदक जीता है।