1. 9th India-Japan Energy Dialogue was held in New Delhi.
9वीं भारत-जापान ऊर्जा वार्ता नई दिल्ली में आयोजित हुई।
2. Former President of the All India Football Federation (AIFF) and ex-member of the Appeals committee of FIFA, P P Lakshmanan passed away recently. He was 83.
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के पूर्व अध्यक्ष और फीफा की अपीली समिति के पूर्व सदस्य पी पी लक्ष्मणन का हाल ही में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
3. Former Chief of the Indian Air Force, Air Chief Marshal Idris Hassan Latif, died recently. He was 94.
भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल इदरीस हसन लतीफ का हाल ही में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
4. Eminent Marxist economist and politician, and former finance minister of West Bengal, Ashok Mitra died recently. He was 89.
प्रसिद्ध मार्क्सवादी अर्थशास्त्री और राजनेता, और पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अशोक मित्रा का हाल ही में निधन हो गया है| वह 89 वर्ष के थे|
5. World Asthma Day was celebrated on May 1. This year's theme was ‘Never too early, never too late. It's always the right time to address airways disease’.
विश्व अस्थमा दिवस 1 मई को मनाया गया था। इस वर्ष की थीम 'कभी भी जल्दी नहीं, कभी भी देर नहीं, वायुमार्ग रोग को संबोधित करने का हमेशा ही सही समय होता है' थी।
विश्व अस्थमा दिवस 1 मई को मनाया गया था। इस वर्ष की थीम 'कभी भी जल्दी नहीं, कभी भी देर नहीं, वायुमार्ग रोग को संबोधित करने का हमेशा ही सही समय होता है' थी।
6. The Airports Council International (ACI) has projected India to be the second fastest growing country in the world for air passenger traffic.
अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन परिषद द्वारा भारत को हवाई यात्री परिवहन में विश्व में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता देश माना गया है।
7. Indian shooter Shahzar Rizvi grabbed the number one spot in ISSF world rankings.
भारतीय निशानेबाज शहजार रिजवी आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं|
8. Hockey India has appointed Harendra Singh as the Chief Coach for the Indian Men’s Hockey Team.
हॉकी इंडिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए हरेंद्र सिंह को मुख्य कोच नियुक्त किया है।