1. Indian-American Deepa Ambekar has been appointed as the interim judge to a US civil court of New York City.
भारतीय-अमेरिकी दीपा आंबेकर को न्यूयार्क सिटी के सिविल कोर्ट में अंतरिम जज के रूप में नियुक्त किया गया है।
2. BJP MLA from Jayanagar assembly seat in Karnataka, BN Vijayakumar, has passed away. He was 59.
जयनगर से भाजपा के विधायक बीएन विजय कुमार का हाल ही में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे|
3. According to Harvard University's Report, India's GDP growth rate is expected to 7.9 % in the Financial Year 2018-19.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, वितीय वर्षं 2018-19 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.9 % रहने का अनुमान है।
4. Shuttler Kidambi Srikanth has climbed to the third spot in the latest rankings released by the Badminton World Federation (BWF).
बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्लयूएफ) द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
5. Hockey India recommends Manpreet Singh for Arjuna Award.
हॉकी इंडिया ने मनप्रीत सिंह की अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश की है|
6. Noted Malayalam writer M.T. Vasudevan Nair has been selected for the ONV Literary Prize.
मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का ओएनवी साहित्य पुरस्कार के लिए का चयन किया गया है।
7. China launched a new communication satellite "APSTAR-6C".
चीन ने एक नया संचार उपग्रह "APSTAR-6C" लॉन्च किया है।
8. 4th Regional Conference on ‘Futuristic, Resilient and Digital Infrastructure’ held in Bengaluru.
एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक के अत्याधुनिक, सुदृढ़ एवं डिजिटल बुनियादी ढांचे पर चौथा क्षेत्रीय सम्मेलन बेंगलुरू में आयोजित की गयी|