1. Anil Kumar Jha has been appointed as the chairman-cum-managing director (CMD) of Coal India Limited.
अनिल कुमार झा को कोयला इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है।
2. Union minister of state for Defence Subhash Ramrao Bhamre is on a three-day visit to Nauru.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष रामराव भामरे नाउरू की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं।
3. Hindustan Unilever Limited Non-Executive Chairman Harish Manwani has been appointed as an Independent Director of Tata Sons.
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के नॉन एग्जिक्युटिव चेयरमैन हरीश मनवानी को टाटा संस में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है।
4. Reserve Bank of India (RBI) has imposed a penalty of ₹5 crore on South Indian Bank (SIB).
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने साऊथ इंडियन बैंक (एसआईबी) पर ₹ 5 करोड़ का जुर्माना लगाया है।
5. Leading NRI industrialist Lord Swraj Paul has received a lifetime achievement award for his contributions towards promoting brand India in the UK.
अग्रणी एनआरआई उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल को यूके में ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला है।
6. Union Cabinet has given its approval to the MOU on Cooperation in the field of Medicinal Plants between India and Equatorial Guinea.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने औषधीय पौधों के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और इक्वाटोरियल गिनी के बीच समझौता ज्ञापन को स्वीकृति दे दी है।
7. India’s Jagriti Yatra has Won Asian Voice Charity Awards in London.
भारत की जागृति यात्रा ने लन्दन में एशियन वौइस् चैरिटी अवॉर्ड् जीता है|
8. First National Para Games will be held under the Khelo India Scheme in June-July 2018 in Bengaluru.
पहले राष्ट्रीय पैरा खेल, जून-जुलाई 2018 बेंगलुरु में खेलो इंडिया योजना के तहत आयोजित किये जायेंगे|