1. Former Rajya Sabha MP and ex-Goa Congress chief Shantaram Naik has passed away. He was 72.
गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व राज्य सभा सांसद शांताराम नाइक का निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे|
2. Freedom fighter and member of the first Lok Sabha, Kandaala Subrahmanya Tilak has passed away. He was 98.
स्वतंत्रता सेनानी और पहली लोकसभा के सदस्य कंदला सुब्रह्मण्य तिलक का निधन हो गया है। वह 98 वर्ष के थे।
3. The Pullela Gopichand Badminton Foundation (PGMF) has signed an MOU with Government of Odisha with an aim to nurture badminton talents in the state.
पुल्लेला गोपीचंद बैडमिंटन फाउंडेशन (पीजीएमएफ) ने राज्य में बैडमिंटन प्रतिभा को पोषित करने के उद्देश्य से ओडिशा सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
4. President Ram Nath Kovind has declared Tripura’s queen variety pineapple as state fruit.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने त्रिपुरा के रानी किस्म अनानास को राजकीय फल के रूप में घोषित किया है|
5. India and Norway has signed a Memorandum of Understanding (MoU) to extend the cooperation within the health sector.
भारत और नॉर्वे ने स्वास्थ्य क्षेत्र के भीतर सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं|
6. Uttarakhand government rolled out free Wi-Fi services through an aerostat to provide internet services to remote villages.
उत्तराखंड सरकार ने दूरदराज के गांवों को इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए एयरोस्टैट के माध्यम से मुफ्त वाई-फाई सेवाएं शुरू कीं हैं|
7. Ashwani Lohani has launched ‘Awareness Campaign on Protection of Children in contact with Railways’.
अश्वनी लोहानी ने “बच्चों के संरक्षण पर रेलवे के सहयोग से जागरूकता अभियान” की शुरूआत की है|
8. The Union Cabinet has approved funding for the Geosynchronous Satellite Launch Vehicle Mark-III (GSLV Mk-III) continuation programme.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पोलर सेटेलाइट प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) जारी रखने के कार्यक्रम (छठें चरण) को वित्तीय सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी है।