Dear Readers,
Current Affairs have been an important part of competitive examinations and one of the most scoring subjects. Looking at the importance of current affairs in the examinations, we have come up with a new series that will provide you latest updates of each and every day on real time basis. All these updates will be very beneficial for your upcoming examinations, so stay connected with us to keep yourselves updated with the latest national news, international news, business news, sports news, etc.
1. HSBC appoints Surendra Rosha as India CEO
The Hongkong and Shanghai Banking Corporation has appointed Surendra Rosha as the Chief Executive Officer for HSBC India.
Rosha, currently HSBC's Head of Financial Institutions Group (FIG) for Asia-Pacific, will succeed Jayant Rikhye, who is taking a leave of absence for medical reasons, a company statement said.
एचएसबीसी ने सुरेंद्र रोशा को सीईओ नियुक्त किया
हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एचएसबीसी) ने सुरेंद्र रोशा को एचएसबीसी इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि रोशा फिलहाल एचएसबीसी के एशिया प्रशांत के लिए वित्तीय संस्थान समूह (एफआईजी) के प्रमुख है। वह जयंत रिखये का स्थान लेंगे, जो स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर जा रहे है।
2. Isner wins fifth Atlanta title
John Isner defeated compatriot Ryan Harrison to win the Atlanta Open title for the fifth time.
Earlier, he has won the title in 2013, 2014, 2015 and 2017.
इसनेर ने पांचवां अटलांटा खिताब जीता
अमेरिका के जॉन इसनेर ने हमवतन रियान हैरीसन को 5 . 7, 6 . 3, 6 . 4 से हराकर रिकार्ड पांचवीं बार अटलांटा खिताब जीत लिया ।
इससे पहले वह 2013, 2014 , 2015 और 2017 में भी यह खिताब जीत चुके हैं ।
3. 'Ek doctor ki maut' writer Ramapada Chowdhury dies
Acclaimed Bengali writer Ramapada Chowdhury, whose story 'Abhimanyu' was made into a Hindi movie 'Ek doctor ki maut', died.
Chowdhury was 95.
'Abhimanyu' was based on the life and work of Dr Subhas Mukhopadhyay who created India's first and the world's second test-tube baby in 1978.
‘एक डॉक्टर की मौत’ के लेखक रामपद चौधरी का निधन
प्रसिद्ध बंगाली लेखक रामपद चौधरी का निधन हो गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित ‘एक डॉक्टर की मौत’ उनकी कहानी ‘अभिमन्यू’ पर आधारित थी।
वह 95 वर्ष के थे।
'अभिमन्यु' डॉ सुभाष मुखोपाध्याय के जीवन और कार्य पर आधारित थी जिन्होंने 1978 में भारत का पहला और दुनिया का दूसरा टेस्ट-ट्यूब बेबी बनाया था।
4. PM lays foundation of Mobile Open Exchange Zone at WTC Noida
Prime Minister Narendra Modi laid the foundation of India's first Mobile Open Exchange Zone (MOX) at World Trade Centre, Noida in a ceremony held in Lucknow.
प्रधानमंत्री ने किया देश के पहले मॉक्स का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोएडा के वल्र्ड ट्रेड सेंटर में बनने वाले देश के पहले मोबाइल ओपन एक्सचेंज (मॉक्स) जोन का लखनऊ में आयोजित ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी‘ के दौरान शिलान्यास किया।
5. Sourabh Verma lifts Russian Open Badminton trophy
Ace Indian shuttler Sourabh Verma lifted the Russian Open Badminton trophy at Vladivostok. In the title clash, Sourabh came back from a game behind to beat Japan’s Koki Watanabe, 18-21, 21-12, 21-17, and win his first title of the season.
सौरभ वर्मा ने रूस ओपन का ख़िताब जीता
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर रविवार को रूस ओपन का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही सौरभ इस खिताबी को जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। महिला वर्ग में गद्दे रुत्विका शिवानी ने 2016 में खिताबी जीत हासिल की थी।
वर्ल्ड नंबर-65 सौरभ ने पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान के कोकी वतानाबे को मात दी। सौरभ ने एक घंटे तक चले इस मुकाबले में वतानाबे को 18-21, 21-12, 21-17 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
6. Former FTII director John Sankaramangalam died
Veteran film personality John Sankaramangalam and former director of the Film and Television Institute of India (FTII) in Pune, died. He was 84.
In his long career, John won two National and four Kerala State Film Awards.
एफटीआईआई के पूर्व निदेशक जॉन शंकरमंगलम का निधन
फिल्म जगत की दिग्गज शख्सियत और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पुणे के पूर्व निदेशक जॉन शंकरमंगलम का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।
अपने लंबे करियर में जॉन ने दो राष्ट्रीय और चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीते।