1. Uttarakhand Chief Minister, Trivendra Singh Rawat inaugurated the country's first Drone Application Research Laboratory and Cyber Security centre in Dehradun.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लिकेशन अनुसंधान केन्द्र एवं साइबर सुरक्षा केन्द्र का उद्घाटन किया।
2. The Asian Development Bank (ADB) has approved USD 503-million lining project of the Son canal in Shahabad-Bhojpur region of Bihar.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बिहार के शाहाबाद भोजपुर क्षेत्र में सोन नहर की पानी का रिसाव रोकने (लाइनिंग) की परियोजना के लिए 50.3 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया।
3. Prime Minister Narendra Modi and South Korean President Moon Jae-in inaugurated Samsung India's new mobile phone manufacturing facility in Noida. This is the world’s largest mobile factory.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे - इन ने नोएडा में सैमसंग इंडिया का मोबाइल फोन कारखाना शुरू किया। यह दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल फोन कारखाना है।
4. India & South Korea signed five MoUs in field of Science and Technology.
भारत और दक्षिण कोरिया ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
5. Rajasthan government and Software Company Microsoft has signed a Memorandum of Understanding (MoU) to provide digital training to 9,500 college students of Rajasthan.
राजस्थान सरकार और सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने राजस्थान में कॉलेजों के लगभग 9,500 छात्र - छात्राओं को डिजिटल प्रशिक्षण देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
6. Sri Lanka-born Canadian writer Michael Ondaatje's book 'The English Patient' has won the Golden Man Booker Prize. This book has been awarded to mark the 50th anniversary of the prestigious literary award.
श्रीलंका में जन्में कनाडाई लेखक माइकल ओंडाटेजे की पुस्तक 'द इंग्लिश पेशेंट ' ने गोल्डन मैन बुकर पुरस्कार जीता है। इस पुस्तक को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के 50 साल पूरे होने पर इस सम्मान से नवाजा गया।
7. India and China have agreed to reduce tariffs on Chinese imports of Indian medicines.
भारत और चीन के बीच भारतीय औषधियों पर चीन में आयात शुल्क कम करने पर सहमति हुई।
8. Famous folk artist Dr. Mahendra Bhanawat will be honored with the Kanhaiyalal Sethia Award for his outstanding contribution in the field of literature, culture and art.
सिद्ध लोककलाविद डॉ. महेन्द्र भानावत को संस्कृति, साहित्य, एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये प्र कन्हैयालाल सेठिया सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
9. According to the latest study "Twiplomacy" by communications firm Burson Cohn & Wolfe (BCW), US President Donald Trump is the most followed world leader on Twitter while Pope Francis is second and Indian Prime Minister Narendra Modi is on third place.
संचार कंपनी बुरसान कोह्न ऐंड वुल्फ (बीसीडब्ल्यू) के नवीनतम अध्ययन ‘ट्विप्लोमेसी’ के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्वनेता हैं जबकि पोप फ्रांसिस दूसरे और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरे स्थान पर हैं।
10. South Asia's largest hotel chain OYO has acquired Mumbai-based Internet of Things (IoT) technology company AblePlus.
दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी होटल श्रृंखला ओयो ने मुंबई की इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) क्षेत्र में काम करने वाली प्रौद्योगिकी कंपनी एबल प्लस का अधिग्रहण किया है।