1. India extended $200 million lines of credit to Rwanda for the economic development, has signed a defence cooperation agreement and approved the establishment of the Indian High Commission in Kigali soon.
भारत ने रवांडा के आर्थिक विकास के लिए उसको 20 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा की मंजूरी दी है , एक रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किया है और जल्दी ही किगाली में भारतीय उच्चायोग स्थापित किये जाने को मंजूरी दे दी है।
2. Prime Minister Narendra Modi became the first Indian prime minister to visit East African country, Rwanda.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा की यात्रा पर आने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने।
3. Noted writer and critic of Maithili literature, Mohan Bharadwaj, died. He was 75.
मैथिली साहित्य के जाने-माने साहित्यकार और समालोचक मोहन भारद्वाज का निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
4. According to the Ministry of New and Renewable Energy’s SPIN portal, Rooftop solar installations in India have crossed 1 Giga Watt.
नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के स्पिन पोर्टल के अनुसार, भारत में रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन 1 गीगा वाट पार कर लिया है।
5. Tata Technologies has partnered with the Vidarbha Defence Industries Association (VDIA) for setting up an aerospace and defence centre in Nagpur.
टाटा टेक्नोलॉजीज ने नागपुर में एयरोस्पेस और रक्षा केंद्र की स्थापना के लिए विदर्भ रक्षा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (वीडीआईए) के साथ साझेदारी की है।
6. Justice Syeda Tahira Safdar will be the Chief Justice of the Balochistan High Court. With this, she will become the first woman Chief Justice in any court in Pakistan.
न्यायमूर्ति सैयदा ताहिरा सफदर बूलचिस्तान उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश होंगी । इसके साथ ही वह पाकिस्तान में किसी अदालत में पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनेंगी।
7. Punjab shot-putter Dhanvir Singh and Kerala 400m hurdler Vishnu Priya set new meet records on the final day of the 15th National Youth Athletics Championships by winning gold medals in their respective events in Vadodra.
पंजाब के गोला फेंक खिलाड़ी धनवीर सिंह और केरल की 400 मीटर बाधा धाविका विष्णु प्रिया ने 15 वीं राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आखिरी दिन नया मीट रिकार्ड बनाने के साथ अपनी - अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।
8. Many banks and financial institutions, including State Bank, Punjab National Bank and Life Insurance Corporation have signed an inter-creditor agreement for speedy resolution of stressed assests of 50 crores or more given by the bank group.
स्टेट बैंक , पंजाब नेशनल बैंक और जीवन बीमा निगम सहित कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने बैंक समूह से दिये गये 50 करोड़ अथवा इससे अधिक के फंसे कर्ज के त्वरित निपटान के लिये अंतर - ऋणदाता समझौता किया है ।
9. A Statement of Intent (SoI) was signed between NITI Aayog and Lupin Foundation to collaborate in Aspirational Districts Programme.
आकांक्षी जिला कार्यक्रम में सहयोग के लिए नीति आयोग और ल्यूपिन फाउंडेशन के बीच एक आशय वक्तव्य (एसओआई) पर हस्ताक्षर किए गए।