1. India announced two lines of credit worth $200 million to Uganda in energy infrastructure, agriculture and dairy sectors. Along with this, both the countries signed MoUs in the areas of defence cooperation, exemption from visa for official and diplomatic passport holders, cultural exchange programs and materials training laboratory.
भारत ने युगांडा को ऊर्जा बुनियादी ढांचा, कृषि तथा डेयरी क्षेत्रों में करीब 20 करोड़ डालर के दो ऋणों की सुविधा देने की घोषणा की। इसके साथ ही दोनों देशों ने रक्षा सहयोग, आधिकारिक तथा राजनयिक पासपोर्टधारकों के लिये वीजा से छूट, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम तथा सामग्री प्रशिक्षण प्रयोगशाला के क्षेत्रों में सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये।
2. Instagram Cofounder and CEO Kevin Systrom and Facebook founder Mark Zuckerberg have been placed on the top position in the Fortune's '40 Under 40' list. It is a list of 40 most influential and inspiring young people in business. Three women including four persons of India-origin, have also been named in this list.
इंस्टाग्राम के सह - संस्थापक और सीईओ केविन सिस्ट्रॉम और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को फॉर्च्यून की '40 अंडर 40' सूची में शीर्ष स्थान दिया गया है। यह व्यवसाय के क्षेत्र में 40 सबसे प्रभावशाली और प्रेरणादायक युवाओं की सूची है। तीन महिलाओं समेत भारतीय मूल के चार लोगों को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
3. Prime Minister Narendra Modi and Ugandan President Yoweri Museveni unveiled a bust of India's first home minister Sardar Vallabhbhai Patel at the Indian community event in Kampala.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने कम्पाला में भारतीय समुदाय के एक समारोह के दौरान भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आवक्ष- प्रतिमा का अनावरण किया।
4. DHFL and United States Agency for International Development (USAID) has announced a loan guarantee of around Rs 70 crore ($10 million) to improve capital access for small businesses in the healthcare sector.
डीएचएफएल और अमेरिकी एजेंसी यूएसएआईडी ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कार्यरत छोटे व्यवसायों की पूंजी तक पहुंच में सुधार के लिये करीब 70 करोड़ रुपये (एक करोड़ डॉलर) की ऋण गारंटी की घोषणा की है।
5. Ram Sehgal will be awarded Advertising Agencies Association of India (AAAI) Lifetime Achievement Award.
राम सहगल को एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
6. Ministry of Women and Child Development has launched ‘#Childline1098’ Contest- ‘Spot the Logo and Suggest a Tagline’.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने '# चाइल्डलाइन 1098' प्रतियोगिता का शुभारंभ किया - लोगो को स्पॉट करें और एक टैगलाइन का सुझाव दें'।
7. Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has launched Green Mahanadi Mission.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ग्रीन महानदी मिशन लॉन्च किया है।
8. The Government has set up a four-member committee to curb mob violence. It is headed by Home Secretary Shri Rajiv Gauba.
सरकार ने भीड़ की हिंसा पर काबू पाने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। गृह सचिव राजीव गौबा इसके अध्यक्ष होंगे।
9. Odisha Chief Minister Naveen Patnaik set up ministerial committee headed by Finance Minister Sashi Bhusan Behera to draft policies for development of Odia film industry.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओड़िया फिल्म उद्योग के विकास के लिए नीतियों का मसौदा तैयार करने के लिए वित्त मंत्री सशी भूषण बेहरा की अध्यक्षता में मंत्रिस्तरीय समिति की स्थापना की।
10. Tata AIA Life announced the appointment of Rishi Srivastava as the new Chief Executive Officer & Managing Director of the company.
टाटा एआईए लाइफ ने कंपनी नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में ऋषि श्रीवास्तव की नियुक्ति की घोषणा की।
11. Bengali actress Basabi Nandi died. He was 82.
बंगाली अभिनेत्री बसबी नंदी का निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं।
12. Union Home Minister Rajnath Singh, will inaugurate the 2nd Conference of Young Superintendent of Police in New Delhi. It is being organized by Bureau of Police Research & Development (BPR&D).
गृहमंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में द्वितीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो कर रहा है।