1. World's oldest person Chiyo Miyako has passed away. She was 117.
विश्व की सबसे वृद्ध व्यक्ति चियो मियाको का में निधन हो गया। वह 117 वर्ष की थीं।
2. 2nd meeting of National Council on India’s Nutrition Challenges under POSHAN Abhiyaan was held in New Delhi.
पोषण अभियान के अंतर्गत भारत की पोषण चुनौतियों पर राष्ट्रीय परिषद की दूसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई है।
3. 6th India-UK Science & Innovation Council (SIC) Meeting was held in New Delhi.
6 वीं भारत-यूके विज्ञान और नवाचार परिषद (एसआईसी) की बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
4. J P Nadda has Launched National Viral Hepatitis Control Program.
जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय वायरल हेपाटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम का आरंभ किया है।
5. Union Home Minister Rajnath Singh has inaugurated the 2nd Conference of Young Superintendent of Police in New Delhi.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में द्वितीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन का उद्घाटन किया।
6. ICICI Bank has acquired a 9.9 % stake in fintech firm Arthashastra Fintech Private Limited.
आईसीआईसीआई बैंक ने फिनटेक फर्म अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड में 9.9% की हिस्सेदारी खरीदी है।
7. Dharmendra Pradhan has laid the foundation stone for permanent campus of National Skill Training Institute (NSTI) for Women at Mohali, Punjab.
धमेंद्र प्रधान ने पंजाब के मोहाली में महिलाओं के लिए राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (एनएसटीआई) के स्थायी परिसर का शिलान्यास किया।
8. A skill eco-framework for Uttarakhand will be developed in the next two months. In order to enhance the employability and self-employment potential of about 40 lakh citizens in the 15-59 years age group, the State Government will prepare a work plan with the help of the Central Government.
उत्तराखण्ड में स्किल इको सिस्टम का फ्रेमवर्क अगले दो माह में तैयार कर लिया जायेगा तथा राज्य में लगभग 40 लाख युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के योग्य बनाने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से कार्ययोजना बनायी जायेगी।