mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Banking Awareness Quiz For SBI Clerk Exam : 05- 08 - 18

Mahendra Guru
Banking Awareness Quiz For SBI Clerk / PO Exam : 05- 08 - 18

Banking Awareness has been an important part of various competitive exams, so we are here with a series of Banking Awareness Quiz on a daily basis on our platform. Follow the quiz daily to improve your banking awareness.




Q.1 With which of the following sectors the Basel III norms are associated? 

(1) Banking sector 

(2) Insurance sector 

(3) Share Markets 

(4) All of the above 

(5) None of these 

Q.1 निम्न में से किस क्षेत्र से बेसेल III मानदंड जुड़े हुए है ? 

(1) बैकिंग क्षेत्र 

(2) बीमा क्षेत्र 

(3) शेयर बाजार 

(4) सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.2 Which of the following is a popular women’s empowerment programme in India? 

(1) Asha 

(2) Swabhiman 

(3) Mid-day Meal Scheme 

(4) Bharat Nirman 

(5) Self Help Group 

Q.2 निम्न में से कौन सी योजना महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित है ? 

(1) आशा 

(2) स्वाभिमान 

(3) मिड डे मील स्कीम 

(4) भारत निर्माण 

(5) सेल्फ हेल्प ग्रुप 

Q.3 Which of the following term is associated with the game of cricket? 

(1) Trump 

(2) Grand slam 

(3) Fifa cup 

(4) LBW 

(5) Love 

Q.3 निम्न में से कौन सा शब्द क्रिकेट के खेल से सम्बन्धित है ? 

(1) ट्रम्प 

(2) ग्रैंड स्लैम 

(3) फीफा कप 

(4) एलबीडब्लू 

(5) लव 

Q.4 What is the upper limit of RTGS transactions? 

(1) Rs. 1 Lakh 

(2) Rs. 2 Lakh 

(3) Rs. 5 Lakh 

(4) Rs. 50 Lakh 

(5) There is no upper limit 

Q.4 आरटीजीएस लेनदेन की अधिकतम सीमा क्या है ? 

(1) 1 लाख रू. 

(2) 2 लाख रू. 

(3) 5 लाख रू. 

(4) 50 लाख रू. 

(5) कोई अधिकतम सीमा नहीं है। 

Q.5 What is an FPO (Follow on Public Offering)? 

(1) It is issue of shares by company for the 1st time 

(2) It is issue of shares by the company subsequent to IPO 

(3) It is issue of Commercial Paper by the company 

(4) All of the above 

(5) None of these 

Q.5 एफ पी ओ (FPO) क्या है ? 

(1) यह कम्पनी द्वारा पहली बार शेयर जारी करना है। 

(2) यह कम्पनी द्वारा आईपीओ के बाद शेयर जारी करना है। 

(3) यह कम्पनी द्वारा वाणिज्यिक पत्र जारी करना है। 

(4) उपयुर्क्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.6 Varuna is a joint naval exercise between whom? 

(1) India and Sri Lanka 

(2) India and France 

(3) India and Nepal 

(4) India and USA 

(5) India and Vietnam 

Q.6 वरुण किसके बीच एक संयुक्त नौसैनिक अभ्यास है? 

(1) भारत और श्रीलंका 

(2) भारत और फ्रांस 

(3) भारत और नेपाल 

(4) भारत और अमरीका 

(5) भारत और वियतनाम 

Q.7 Which cups/Trophies is associated with the game of Football? 

(1) Scindia Gold Cup 

(2) Ranji Trophy 

(3) Davis Cup 

(4) Wimbledon Cup 

(5) Fifa Cup 

Q.7 निम्न में से किस कप/ट्रॉफी का सम्बन्ध फुटबॉल के खेल से है ? 

(1) सिंधिया गोल्ड कप 

(2) रणजी ट्राफी 

(3) डेविस कप 

(4) विंबलडन 

(5) फीफा कप 

Q.8 When is the Earth Day Celebrated? 

(1) 7-Apr 

(2) 18-Apr 

(3) 22-Apr 

(4) 23-Apr 

(5) None of these 

Q.8 निम्न में से किस दिन पृथ्वी दिवस मनाया जाता है ? 

(1) 7 अप्रैल 

(2) 18 अप्रैल 

(3) 22 अप्रैल 

(4) 23 अप्रैल 

(5) इनमें से कोई नहीं 

Q.9 Lance Armstrong is related to which sport? 

(1) Cricket 

(2) Hockey 

(3) Baseball 

(4) Badminton 

(5) Cycling 

Q.9 लांस आर्मस्ट्रांग किस खेल से सम्बंधित है? 

(1) क्रिकेट 

(2) हॉकी 

(3) बेसबॉल 

(4) बैडमिंटन 

(5) साइकिलिंग 

Q.10 What is an Open Market Operation? 

(1) It is release of funds by RBI in Open Market 

(2) It is standby facility to banks by RBI for infusion of liquidity 

(3) It is buying or selling of government bonds in the open market by Central Bank to inject or suck liquidity from the system 

(4) All of the above 

(5) None of these 

Q.10 खुला बाजार परिचालन क्या है ? 

(1) खुले बाजार में RBI द्वारा निधियाँ जारी करना 

(2) चलनिधि को उपलब्ध करने के लिए त्ठप् द्वारा बैंको को आपाती सुविधा 

(3) केंद्रीय बैंक द्वारा प्रणाली में चलनिधि लाने और हटाने के लिए खुले बाजार में सरकारी बांड को खरीदना या बेचना। 

(4) उपयुर्क्त सभी 

(5) इनमें से कोई नहीं 

ANSWERS 

Q.1 (1) 

Explanation: BASEL III norms are associated with the Banking Sector. 

बेसेल III मानदंड बैकिंग क्षेत्र से संबंधित है. 

Q.2 (1) 

Explanation: ASHA is related to women empowerment While Swabhimaan is related to Financial Inclusion. Mid Day meal Scheme is to attract the children's to School. Bharat Nirmaan is for Rural and urban infrastructure development. 

आशा योजना महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित हैं जबकि स्वाभिमान वित्तीय समावेश से सम्बन्धित है। बच्चों को स्कूल के तरफ आर्कषित करने के लिए मिडडे मील योजना शुरू की गई तथा भारत निर्माण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे के विकास से सम्बन्धित है। 

Q.3 (4) 

Explanation: The term LBW means Leg before wicket. 

एल बी डब्लू का मतलब लेग बिफोर विकेट होता है। 

Q.4 (5) 

Explanation: The acronym "RTGS" refers to Real Time Gross Settlement. The minimum amount to be remitted through RTGS is Rs.2 lakhs. There is no upper ceiling for RTGS transactions. 

आरटीजीएस का पूर्ण रूप रियल टाईम ग्रास सेटेलमेन्ट(वास्तविक समय सकल निपटान) इस माध्यम से भेजे जाने वाली न्यूनतम राशि है 2 लाख तथा इसकी ऊपरी सीमा नहीं हैं। 

Q.5 (2) 

Explanation: A Follow-On public offering is an issuance of stock subsequent to the company's Initial Public Offering 

कम्पनी द्वारा दुबारा शेयर जारी करने को फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर कहते हैं। 

Q.6 (2) 

Explanation: The Indian Navy began a joint maritime exercise 'Varuna' with the French Navy at the Mediterranean Sea. 

भारतीय नौसेना ने भूमध्यसागर में फ्रांस की नौसेना के साथ संयुक्त अभ्यास 'वरूण' शुरू किया। 

Q.7 (5) 

Explanation: For other options: - Scindia Gold Cup: - Polo, Ranji Trophy: - Cricket, Davis Cup: - Lawn Tennis, Wimbledon: - Lawn Tennis 

अन्य विकल्पों के लिए : सिधिंया गोल्ड कप : पोलो, रणजी ट्राफी : क्रिकेट, डेविस कप : लॉन टेनिस, विबलडन : लॉन टेनिस 

Q.8 (3) 

Explanation: For other options: - 7th April: - World Health Day, 18th April: - World Heritage Day, 23rd April: - World Book and Copyright Day 

अन्य विकल्पों के लिए : 7 अप्रैल : विश्व स्वास्थ्य दिवस, 18 अप्रैल : विश्व विरासत दिवस, 23 अप्रैल : विश्व पुस्तक और कॉपी राइट दिवस 

Q.9 (5) 

Explanation: Lance Armstrong is related to Cycling. 

लांस आर्मस्ट्रांग साइकिलिंग से सम्बंधित है. 

Q.10 (3) 

Explanation: OMOs are the market operations conducted by the Reserve Bank of India by way of sale/ purchase of Government with an objective to adjust the liquidity conditions in the market. 

खुला बाजार परिचालन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी बांड के बिक्री एवं खरीद के माध्यम से बाजार में तरलता की स्थिति को समायोजित करना है।

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.