1. Apple has become the world's first company to have the market capitalisation of over USD 1 trillion.
एप्पल दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गयी है जिसका बाजार मूल्यांकन एक हजार अरब डॉलर के पार हो गया है।
2. The naval version of the indigenously built Tejas Light Combat Aircraft was successfully tested.
स्वदेशी तरीके से निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस के नौसेना संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
3. Veteran screenplay writer Jalees Sherwani has passed away. He was 70.
अनुभवी पटकथा लेखक जैलीस शेरवानी का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
4. Noted Malayalam ghazal singer and composer Umbayee has passed away. He was 68.
प्रसिद्ध मलयालम गज़ल गायक और संगीतकार उम्बायी का निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।
5. FICCI Ladies Organisation, the women's wing of Federation of Indian Chamber of Commerce and Industry has launched a mobile application "WOW" aimed at creating awareness on preventive healthcare.
भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के महिला संगठन (एफएलओ) ने महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एक मोबाइल एप "वॉव" पेश किया है।
6. NITI Aayog has launched Move Hack, a global mobility hackathon to crowdsource solutions aimed at the future of mobility in India. It will be one of the largest global hackathons.
नीति आयोग ने भारत में गतिशीलता के भविष्य के उद्देश्य से वैश्विक गतिशीलता हैकथॉन-मूव हैक का शुभारंभ किया है। यह विश्व स्तर पर सबसे बड़े हैकथॉन में से एक होगा।
7. Reliance Industries' telecom subsidiary Jio has entered into a MoU with State Bank of India (SBI) to deepen their digital partnership.
रिलांयस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार सहयोगी कंपनी जियो ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ अपनी डिजिटल भागीदारी को मजबूत करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
8. The Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) has launched Mission Solar Charkha for implementation of50 Solar Charkha Clusters throughout India.
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने पूरे भारत में 50 सौर चरखा क्लस्टर के कार्यान्वयन के लिए मिशन सौर चरखा का उद्घाटन किया है।
9. Oscar Kerketta has been appointed as the next High Commissioner of India to the Republic of Rwanda.