mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 08 - 08 - 18

Mahendra Guru
1. Anita Kumar became the first Indian-American to be elected to the board of the White House Correspondents Association (WHCA). 

अनीता कुमार, व्हाइट हाउस कॉरेस्पॉन्डेंटस एसोसिएशन (डब्ल्यूएचसीए) बोर्ड के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी बनीं। 

2. Former Union Minister and Veteran Congress leader Rajinder Kumar Dhawan has passed away. He was 81. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वयोवृद्ध कांग्रेस नेता राजिंदर कुमार धवन का निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। 

3. Bharti Airtel and Telecom Egypt announced a strategic partnership through which the Indian firm will get the right to use sub-marine cable networks -- MENA and TE North. 

भारती एयरटेल और टेलिकॉम एजिप्ट ने रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है। इसके तहत भारतीय कंपनी को समुद्री केबल नेटवर्क एमईएनए तथा टीई नार्थ के उपयोग का अधिकार मिलेगा। 

4. Netherlands defeated Ireland to win the eighth Women’s Hockey World Cup title. 

नीदरलैंड ने आयरलैंड को हराकर आठवां महिला हॉकी विश्व कप का खिताब जीता। 

5. 51st ASEAN Foreign Ministers meeting was held in Singapore. 

51 वीं आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक सिंगापुर में आयोजित हुई थी। 

6. Joel Robuchon, a Chef with world's most number of Michelin stars, died. He was 73. 

विश्व के सर्वाधिक मिशेलिन स्टार वाले खानसामा जोएल रोबुचोन का निधन हो गया है। वह 73 वर्ष के थे। 

7. PHD Chamber of Commerce and Industry (PHDCCI) and Confederation of Nepalese Industries (CNI) has signed a memorandum of understanding (MoU) to establish India-Nepal Centre. 

पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) और कन्फेडरेशन ऑफ नेपाली इंडस्ट्रीज (सीएनआई) ने भारत-नेपाल केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। 

8. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate an investors' summit 'Destination Uttarakhand: Investors' summit' in the first week of October in Dehradun to attract investments to the hill state. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देहरादून में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होने वाले उत्तराखंड निवेशक सम्मेलन ‘डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड: इन्वेस्टर्स समिट 2018’ का उद्घाटन करेंगे। 

9. The Constitution Amendment Bill related to granting constitutional status to the National Backward Classes Commission got parliament approval. 

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक को संसद की मंजूरी मिल गयी। 

10. With the swearing-in of Justice Indira Banerjee as Judge, the Supreme Court will for the first time in its history have three sitting women judges. 

न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी द्वारा शीर्ष अदालत की न्यायाधीश के पद की शपथ ग्रहण करने के साथ ही उच्चतम न्यायालय में महिला न्यायाधीशों की संख्या इतिहास में पहली बात बढ़कर तीन हो गयी है। 

11. The Minister for Road Transport & Highways, Shipping, Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation Nitin Gadkari launched Bidder Information Management System (BIMS) and Bhoomi Rashi and PFMS linkage. 

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से प्रौद्योगिकी पहल के रूप में बोलीदाता सूचना प्रबंधन प्रणाली और भूमि राशि तथा पीएफएमएस संपर्क पोर्टल का शुभारंभ किया

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.