1. US President Donald Trump has nominated a prominent Indian-American law professor and legal expert Aditya Bamzai to an agency on privacy and civil liberties.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक भारतीय-अमेरिकी कानून प्राध्यपक और कानून विशेषज्ञ आदित्य बामजई कोप्राइवेसी एंड सिविल लिबर्टीज ओवरसाइट बोर्ड का सदस्य नामित किया है।
2. Former Tamil Nadu chief minister M Karunanidhi has passed away. He was 94.
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे।
3. A Joint Military Exercise “Maitree 2018” between Indian Army and Thailand Army commenced at Chachoengsao Province in Thailand.
भारतीय सेना और थाईलैंड सेना के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास "मैत्री 2018" थाईलैंड के चाचोएंगसाओ प्रॉविन्स में शुरू हुआ।
4. NITI Aayog, United Nations in India and the Confederation of Indian Industries (CII) will jointly organize a Government and Business Partnership Conclave in New Delhi.
नीति आयोग, भारत में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय तथा उद्योग संगठन सीआईआई की ओर से सरकार और कारोबारियों के बीच साझेदारी पर एक सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
5. Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) has integrated its Mobile App DND 2.0 & MyCall with UMANG Platform with the objective of reaching out to consumers and safeguarding their interests.
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने उपभोक्ताओं तक पहुंचने और उनके हितों की रक्षा के लिये संस्था के मोबाइल एप्प डीएनडी 2.0 और मॉय-कॉल को उमंग प्लेटफार्म के साथ जोड़ा है।
6. Road Transport & Highways Minister Nitin Gadkari has inaugurated International Conference on Sustainable Growth through Material Recycling in New Delhi.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में “वस्तुओं की रीसाइक्लिंग के माध्यम से सतत विकास’’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्धाटन किया।
7. Non-banking financial company Home Credit India Finance has appointed Ondrej Kubik as its new chief executive officer.
घरेलू सामानों के लिये ऋण देने वाली गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी होम क्रेडिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ओंद्रेज कुबिक को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है।
8. Public sector non-life insurance firm United India Insurance Company announced the appointment of S Gopakumar as its Director and General Manager.
सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने एस गोपाकुमार को निदेशक और महाप्रबंधक नियुक्त किये जाने की घोषणा की।
9. Kannada writer, poet Sumatheendra R. Nadig has passed away. He was 83.
कन्नड़ लेखक, कवि सुमाथीन्द्र आर नदीग का निधन हो गया। वह 83 वर्ष का थे।
10. S. Gurumurthy and Satish Kashinath Marathe have been appointed as part-time non-official directors on the central board of Reserve Bank of India for four years.
एस गुरुमूर्ति और सतीश काशीनाथ मराठे को भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में चार वर्ष के लिए अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशकों के रूप में नियुक्त किया गया है।
11. 3rd India-Nepal Coordination meeting was held in New Delhi.
तीसरी भारत-नेपाल समन्वय बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।