1. According to the International Monetary Fund (IMF), India's economic growth will increase to 7.5 per cent in the fiscal year 2019-2020.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार , भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2019-20 बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो जाएगी।
2. The Khangchendzonga Biosphere Reserve, one of the highest ecosystems in the world, has been added to UNESCO's list of World Network of Biosphere Reserve (WNBR). The Khangchendzonga reserve will be the 11th internationally designated WNBR.
दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई के पारिस्थिति तंत्रों में एक कंचनजंगा जैव संरक्षित क्षेत्र को यूनेस्को की विश्व जैवसंरक्षित क्षेत्र (डब्ल्यूएनबीआर) सूची में शामिल किया है। कंचनजंगा भारत का ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय डब्ल्यूएनबीआर नामित होगा।
3. UN Secretary-General Antonio Guterres nominated Chile's twice-serving president and prominent women's rights advocate Michelle Bachelet to be the global body's next human rights chief.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चिली की दो बार राष्ट्रपति रहीं और प्रतिष्ठित महिला अधिकार समर्थक मिशेल बाचेलेत को विश्व निकाय के अगले मानवाधिकार प्रमुख के पद के लिए नामित किया।
4. Union Minister of Commerce & Industry and Aviation Suresh Prabhu launched Niryat Mitra – mobile App in New Delhi.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली में निर्यात मित्र मोबाइल ऐप जारी किया।
5. Bridgestone India has announced a partnership with FICCI Women Organization (FLO) to promote women empowerment. This initiative of Bridgestone will make women of Maharashtra financially self-reliant and will provide them medical help training.
ब्रिजस्टोन इंडिया ने महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिये उद्योग मंडल फिक्की के महिला संगठन (एफएलओ) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। ब्रिजस्टोन की यह पहल महाराष्ट्र की महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनायेगी और उन्हें चिकित्सकीय सहायता प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।
6. Bihar Chief Minister Nitish Kumar launched Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana for empowerment of women.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की।
7. Digital payments major Paytm has acquired Bengaluru-based savings management startup, Balance Technology.
डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने बचत प्रबंधन स्टार्टअप कंपनी बैलेंस टेक्नोलॉजी का अधिग्रहण किया।
8. Australian golfer Jarrod Lyle has died. He was 36.
आस्ट्रेलियाई गोल्फर जारोड लिले का निधन हो गया। वह 36 वर्ष के थे।
9. Colombia recognised Palestine as a sovereign state.
कोलंबिया ने फलस्तीन को संप्रभु देश के रुप में मान्यता दी।