1. Justice Gita Mittal was sworn in as the Chief Justice of the Jammu and Kashmir High Court. Mittal is the first female Chief Justice of the Jammu and Kashmir High Court.
जस्टिस गीता मित्तल ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के साथ ही वह जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश बन गई हैं।
2. The Managing Director (MD) of Bajaj Electricals, Anant Bajaj passed away. He Was 41
बजाज इलेक्ट्रिकल्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनंत बजाज का में निधन हो गया। वह 41 वर्ष के थे।
3. Neeraj Chopra, the first-ever Indian to win gold in javelin throw at Commonwealth Games, has been chosen as India's flag-bearer at the opening ceremony of the Asian Games 2018.
कॉमनवेल्थ गेम्स (2018) इतिहास में भारत को जैवलिन थ्रो का पहला स्वर्ण पदक जिताने वाले और 2016 जूनियर विश्व कप चैंपियन नीरज चोपड़ा 18 अगस्त से जकार्ता (इंडोनेशिया) में होने वाले एशियन गेम्स में भारत के ध्वजवाहक होंगे।
4. Indian Team captain Virat Kohli overtook England's Jonny Bairstow to become this year's highest run-scorer in international cricket. Kohli has scored 1,404 runs in 25 innings this year, 15 more than the English wicketkeeper-batsman.
विराट कोहली साल 2018 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गए। उन्होंने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो को पीछे छोड़ा। कोहली ने इस साल 25 पारियों में 1,404 रन बनाए हैं, जो अंग्रेजी विकेटकीपर-बल्लेबाज से 15 और अधिक हैं।
5. The British writer and Nobel Prize winner for Literature, Vidiadhar Surajprasad Naipaul, died. He Was 85.
भारतीय मूल के नोबेल पुरस्कार विजेता लेखक और ख्यातिलब्ध ब्रिटिश उपन्यासकार सर वीएस नायपॉल का निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे।
6. India's Hitaashee Bakshi has won the Hong Kong Junior Golf Championship title in the 13-14 years age category.
भारत के हिताशी बक्शी ने अंडर 13-14 आयु वर्ग में यहां हांगकांग जूनियर गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया।
7. Justice Anirudh Bose took oath as the 12th Chief Justice of Jharkhand High Court, the post was lying vacant for more than a year.
न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस ने झारखंड उच्च न्यायालय के 12वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। यह पद एक वर्ष से अधिक समय से खाली था।
8. The Indian Railways will not provide free travel insurance to its passengers starting September 1,
भारतीय रेलवे अब एक सितंबर से यात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा का लाभ नहीं देगा।
9. David Marcus, Facebook's new Blockchain Research Head, has stepped down from the board of directors at cryptocurrency exchange Coin base.
फेसबुक के नए ब्लॉकचेन शोध प्रमुख डेविड मार्कस ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉयनबेस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।