1. Senior diplomat Ruchi Ghanashyam has been appointed as India’s next High Commissioner to the United Kingdom.
वरिष्ठ राजनयिक रूचि घनश्याम को ब्रिटेन में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।
2. The World Bank will provide a $250 million loan facility to Rajasthan for improving the performance of its electricity distribution sector.
विश्व बैंक राजस्थान को अपने बिजली वितरण क्षेत्र के प्रदर्शन में सुधार करने के लिये 25 करोड़ डॉलर की ऋण सुविधा देगा।
3. Life Insurance Corporation (LIC) will buy 7 per cent equity stake in IDBI Bank.
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) आईडीबीआई बैंक में 7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।
4. The Union Cabinet has approved the signing of Memorandum of Understanding (MoU) between India and Bulgaria for strengthening cooperation in the field of Tourism.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और बुल्गारिया के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी है।
5. Warren Buffett's Berkshire Hathaway Inc has acquired Rs 2,500 crore stake in India's biggest digital-payments firm Paytm, its first investment in the country's burgeoning startup ecosystem.
अरबपति निवेशक वारेन बफे की बर्कशायर हैथवे ने देश की सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
6. India's Manjit Singh won a gold medal in the men's 800 metres event while Jinson Johnson clinched the silver medal at the Asian Games.
भारत के मंजीत सिंह ने एशियाई खेलों में पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता वहीं जिन्सन जॉनसन ने रजत पदक जीता।
7. Dr. K. Vijay Raghavan, Chief Scientific Advisor to the Government of India, has been made the Chairman of the Prime Minister's Science, Technology and Innovation Advisory Council.
भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार डा. के विजय राघवन को प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष सलाहकार परिषद का अध्यक्ष बनाया गया ।
8. India will take part as a partner country in the Izmir International Trade Show to be held in Istanbul from September 7.
भारत तुर्की के इस्तांबुल शहर में सात सितंबर से आयोजित इजमिर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में एक भागीदार देश के रूप में भाग लेगा।
9. The Praful Bidwai Memorial Award for 2018 has been conferred upon Ulka Mahajan, one of the three founders of Sarvahara Jan Andolan.
सर्वहारा जन आंदोलन के तीन संस्थापकों में से एक उल्का महाजन को वर्ष 2018 के ‘प्रफुल्ल बिदवई मेमोरियल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है।
10. The Union Cabinet chaired by Prime Minister Shri Narendra Modi has given its ex-post facto approval for the trade cooperation framework between India and Rwanda.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और रवांडा के बीच व्यापार सहयोग की रूपरेखा को पूर्वव्यापी मंजूरी दे दी है।