Dear Readers,
The Reserve Bank of India has released the third bi-monthly monetary policy review on 1st Aug 2018. Here are the important points of the review-
The Reserve Bank of India has hiked repo rate by 25 basis points to 6.50 per cent in its third bi-monthly monetary policy review. With this, Reverse repo rate has become 6.25 percent and bank rate is 6.75 percent.
At the same time, the Reserve Bank has estimated GDP growth rate to be 7.5- 7.6 percent during the April-September period of the current financial year, and the overall growth projection for the entire fiscal year is maintained at 7.4 percent.
In its review, the Reserve Bank further said that retail inflation is estimated to be at 4.8 percent in the second half of the current financial year.
For the July-September quarter, it has projected inflation to be at 4.6 percent.
Current Rates-
Repo rate- 6.50%
Reverse Repo rate- 6.25%
Bank Rate- 6.75%
MSF- 6.75%
CRR- 4%
SLR- 19.50%
तीसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा
भारतीय रिजर्व बैंक ने तीसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर के 6.50 प्रतिशत किया। इसके साथ रिवर्स रेपो रेट अब 6.25 प्रतिशत और बैंक रेट 6.75 प्रतिशत हो गया है।
इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में जीडीपी वृद्धि दर 7.5 - 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है और पूरे वित्त वर्ष की वृद्धि का अनुमान 7.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
रिजर्व बैंक ने अपनी समीक्षा में आगे कहा की चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में खुदरा मुद्रास्फीति के 4.8 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है।
जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए, मुद्रास्फीति अनुमानित 4.6 प्रतिशत होने का अनुमान है।
वर्तमान दरें-
रेपो दर- 6.50%
रिवर्स रेपो दर- 6.25%
बैंक दर- 6.75%
एमएसएफ- 6.75%
सीआरआर- 4%
एसएलआर- 19.50%
For more details download the full review statement-Click here