Dear Readers,
As IBPS has released the official notification of the Common Recruitment Process for RRBs (CRP RRBs VII) for recruitment of Group “A”-Officers (Scale-I, II And III) and Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) and the exam is going to be held in the month of August 2018 and September 2018 for both the posts. Looking at the notification, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of the IBPS RRB exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.
Here, we are providing you important questions of Reasoning Ability for IBPS RRB 2018 exam.
Q.1. In a row of students, what is the rank of Ashok in the boys from the left and right end respectively?
I. Somika is 20th from the right end and 16th from the left end. Ashok is 6th to the right of Somika.
II. Somika’s rank in girls from the left and the right end is 8th and 7th respectively and the right of Ashok has four girls.
छात्रों की एक पंक्ति में, अशोक की लड़कों में क्रमशः बायें और दायें छोर से रैंक क्या है?
I. सोमैका दायें छोर से 20 वीं और बायें छोर से 16 वीं है। अशोक, सोमैका के दायें 6वां है।
II. लड़कियों में सोमैका क्रमशः बायें और दायें छोर से 8वीं और 7वीं है तथा अशोक के दायें चार लड़कियां हैं।
Q.2. Seven persons M, N, O, P, Q, R and S reside in a seven floor’s apartment numbered from first to seven. Only one person resides at each floor. Who among the following resides at top floor?
I. P does not reside at odd number’s floors. S resides at exactly middle floor of apartment.
II. Two persons reside between N and P. R does not reside at first and seven floors. Q resides at fifth floor.
सात व्यक्ति M, N, O, P, Q, R और S एक सात मंजिल वाले अपार्टमेंट, जिसे एक से सात संख्या दी गयी है, में रहते हैं। केवल एक व्यक्ति प्रत्येक मंजिल पर रहता है निम्नलिखित में से कौन सबसे ऊपरी मंजिल पर रहता है?
I. P, विषम संख्या वाली मंजिलों पर नहीं रहता है। S, अपार्टमेंट के ठीक बीच वाली मंजिल पर रहता है।
II. N और P के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। R पहली और सातवीं मंजिलों पर नहीं रहता हैं। Q पांचवीं मंजिल पर रहता है।
Q.3. Which of the five movies Zanjeer, Yarana, Company, Deewar and Vijaypath is the best?
(I) Deewar movie is better than Company movie but not as good as Yarana which is better than Vijaypath movie.
(II) Deewar movie is better than Vijaypath, Zanjeer and Company movies but not as good as Yarana movie.
निम्न पाँच फिल्मों जंजीर, याराना, कम्पनी, दीवार और विजयपथ में से कौन-सी अच्छी है?
(I) दीवार फिल्म, कम्पनी फिल्म से अच्छी है लेकिन उतनी अच्छी नही है जितनी याराना जो विजयपथ फिल्म से अच्छी है।
(II) दीवार फिल्म, विजयपथ, जंजीर और कम्पनी फिल्मों से अच्छी है लेकिन याराना फिल्म जितनी नहीं।
Q.4. What is the code for 'Raj' in the code language?
(I) In the code language, 'Raj Gang Mona' is written as 'tt kk nn'.
(II) In the same code language, ‘Hang Gang Mona’ is written as tt pp kk.
एक कोड भाषा में 'Raj' के लिए कोड क्या है?
(I) एक कोड भाषा में, 'Raj Gang Mona' को 'tt kk nn' लिखा जाता है।
(II) इसी कोड भाषा में, ‘Hang Gang Mona’ को 'tt pp kk' लिखा जाता है।
Q.5. In which month of the year did the sport day end of class VIII?
(I) Student Pankaj correctly remembers that the sport day end before August but after April.
(II) Friend of Pankaj correctly remembers that the sport day end after January but before September.
कक्षा VIII का स्पोर्ट दिवस वर्ष के किस महीने में समाप्त होता है?
(I) छात्र पंकज को ठीक से याद है कि स्पोर्ट दिवस अगस्त से पहले लेकिन अप्रेल के बाद समाप्त होता है।
(II) पंकज के दोस्त को ठीक से याद है कि स्पोर्ट दिवस जनवरी के बाद लेकिन सितम्बर से पहले समाप्त होता है।
Q.6. What is the code for 'coffee' in the code language?
(I) In the code language, 'coffee is tasty' is written as 'kk tt mm'.
(II) In the same code language, 'make white coffee' is written as 'mm gg pp'.
एक कोड भाषा में ‘coffee के लिए कोड क्या है?
(I) कोड भाषा में, 'coffee is tasty' को 'kk tt mm' लिखा जाता है।
(II) उसी कोड भाषा में, 'make white coffee' को 'mm gg pp' लिखा जाता है।
Q.7. What is the rank of B from the right end of a row?
(I) Total Number of students in class is 34.
(II) B’s rank is 3 ranks right of K’s rank and S’s rank is 12th from left end.
एक पंक्ति के दायें छोर से B की रैंक क्या है?
(I) कक्षा में कुल छात्रों की संख्या 34 है।
(II) B की रैंक, K की रैंक के 3 रैंक दायें है और S की रैंक बायें छोर से 12वीं है।
Q.8-10. Each of the following questions have a question followed by information given in three statements (I), (II) and (III). You have to study the question along with the information in three statements and decide that the information in which of the statement/s is/are sufficient necessary to answer the question.
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन वाक्यों (I), (II) और (III) द्वारा जानकारियों दी गई है। आपको यह ज्ञात करना है कि पूछे गये प्रश्न का उत्तर देने के लिए दी गई कौनसी जानकारी/जानकारियां आवश्यक है/हैं।
Q.8. How old was Hari on 30 july 1996?
(I) Hari is 6 years older than his brother Varun.
(II) Varun is 29 years younger than his mother
(III) Hari's mother celebrated her 50 b’day on 15 June 1996.
(1) Only I and III are required
(2) All are required
(3) Only II and III are required
(4) Even with all three the answer cannot be arrived at.
(5) None of these.
हरि की उम्र 30 जुलाई 1996 को कितनी थी?
(I) हरि अपने भाई वरून से 6 वर्ष बड़ा है।
(II) वरून अपनी माता से 29 वर्ष छोटा है।
(III) हरी की माता ने अपना 50वां जन्मदिन 15 जून 1996 को मनाया है।
(1) केवल I तथा III आवश्यक है।
(2) सभी आवश्यक हैं ।
(3) केवल II तथा III आवश्यक है।
(4) सभी को मिलाकर भी उत्तर नहीं ज्ञात किया जा सकता
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.9. How ‘come’ will be written in a code language, if in the same code-
(I) “Pit na ja od “means” you may come home.
(II) “Ja ta tor” “means” come and go”.
(III) “Od na pit tor” “means” you may go home”
(1) Only I and II or I and III are required
(2) Only I and II are required
(3) All are required
(4) Only II and III are required
(5) None of these
"Come" को एक कोड भाषा में किस प्रकार लिखा जाएगा यदि उसी कोड में -
(I) “Pit na ja od" को "you may come home लिखा जाए
(II) “Ja ta tor” को "come and go” लिखा जाए
(III) “Od na pit tor” को “you may go home” लिखा जाए
(1) I तथा II या I तथा III आवश्यक है।
(2) I तथा II आवश्यक है।
(3) सभी आवश्यक हैं।
(4) केवल II तथा III आवश्यक हैं।
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.10. How is Q related to T?
(I) M and R are brothers.
(II) S has two sons and one daughter R being one of the sons.
(III) S is the mother of T and is married to Q.
(1) Only I and III are required.
(2) Only III are required.
(3) Only I and II are required.
(4) Only II and III are required.
(5) All are required.
Q का संबंध T से क्या है?
(I) M तथा R भाई हैं।
(II) S के दो पुत्र तथा एक पुत्री है R उनमें से एक पुत्र है।
(III) S, T की माता है तथा इसका विवाह Q से हुआ है।
(1) I तथा III आवश्यक है।
(2) केवल III आवश्यक है।
(3) I तथा II आवश्यक है।
(4) II तथा III आवश्यक है।
(5) सभी आवश्यक है।
ANSWERS
Q.1. (5)
Q.2. (4)
Q.3. (2) Statement II is sufficient to answer the question, but statement I by itself is not sufficient to answer the question. Using only second statement, we can say that Yarana is the best movie.
कथन II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन I अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नही हैं। केवल दूसरे कथन से, हम कह सकते है कि याराना अच्छी फिल्म है।
Q.4. (5) From first and second statements, we can say that ‘Raj’ is coded as “nn”.
पहले और दूसरे कथनों से, हमें ज्ञात होता है कि ‘Raj’ को “nn” से कोडित किया जाता है।
Q.5. (4) From the first statement, the month should be May, June and July.
From the second statement, the sport day ended in February, March, April, May, June July and August.
So both statements are not sufficient to answer the question.
पहले कथन से, महीने मई, जून और जुलाई होने चाहिए।
दूसरे कथन से, स्पोर्ट दिवस फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त को समाप्त होता है।
इसलिए प्रश्न का उत्तर देने के लिए दोनों कथन पर्याप्त नही है।
Q.6. (5) From first and second statements, we can say that ‘coffee’ is coded as “mm”.
पहले और दूसरे कथनों से, हमें ज्ञात होता है कि ‘coffee’ को “mm” से कोडित किया जाता है।
Q.7. (5) From I+ II,
K’s rank from the right = 34 – 11 = 23rd
B’s rank from the right = 23-3 = 20th
I+ II से,
दायें से K की रैंक = 34 – 11 = 23वीं
दायें से B की रैंक = 23-3 = 20वीं
Q.8. (1) Hari’s age=Varun+6
Varun's age = Mother-29
Mother’s age on 15 June 1996 =50
Therefore, on July 30, 1996, all three statements are required for Hari's age.
हरि की आयु = वरुण +6
वरुण की आयु = मां -29
15 जून 1996 को मां की उम्र = 50
इसलिए 30 जुलाई 1996 को हरि की उम्र के लिए सभी तीन कथनों की आवश्यकता है।
Q.9. (1)
Q.10. (5)