Dear Readers,
As IBPS has released the official notification of the Common Recruitment Process for RRBs (CRP RRBs VII) for recruitment of Group “A”-Officers (Scale-I, II And III) and Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) and the exam is going to be held in the month of August 2018 and September 2018 for both the posts. Looking at the notification, we have now started subject-wise quizzes for the exam. It will include quizzes of all the subjects- Quantitative Aptitude, English, Reasoning and Computer. All these quizzes will be strictly based on the latest pattern of the IBPS RRB exam and will be beneficial for your preparations. So, keep following the quizzes which will provide you a set of 10 questions daily.
Here, we are providing you important questions of Reasoning Ability for IBPS RRB 2018 exam.
Twelve people are sitting in two parallel row containing six people each. In row-1 P, Q, R, S, T and U are seated and all of them are facing south. In row-2 A, B, C, D, E and F are seated and all of them are facing north. P sits third from right (east). S is in front of C. A does not sit at extreme left (west). E sits second to the left of B who faces P. Q sits third to right of S. D does not sit at extreme ends. The one who facing A sits third to the left of T. R does not sits any of the extreme end of the line.
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बारह लोग दो सामान्तर पंक्ति में प्रत्येक में छः लोग इस तरीके से बैठे हैं। पंक्ति-1 में P, Q, R, S, T और U बैठे है, उनमें से प्रत्येक दक्षिण की ओर मुख किये हुए है और पंक्ति-2 में A, B, C, D, E और F बैठे है। उनमें से प्रत्येक उत्तर की ओर मुख किये हुए है। P (पूरब) दायें से दूसरा बैठा है। S, C के सामने है। A एकदम बायें (पश्चिम) नहीं बैठता है। E, B के बायें दूसरा बैठता है जो P के सामने बैठा है। Q, S के दायें तीसरा बैठता है। D पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। जिस व्यक्ति कला मुह A की ओर है वह T के बायें तीसरा बैठा है। R पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है।
Q-1. Who amongst the following sit at extreme ends of the row?
1. Q, S
2. Q, C
3. Q, R
4. F, D
5. None of these
निम्न में से कौन पंक्ति में एकदम किनारों पर बैठते हैं ?
1. Q, S
2. Q, C
3. Q, R
4. F, D
5. इनमें से कोई नही
Q-2. How many person are seated between S and U?
1. Two
2. Three
3. One
4. Four
5. None of these
S और U के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं ?
1. दो
2. तीन
3. एक
4. चार
5. इनमें से कोई नही
Q-3. Who among the following faces A?
1. R
2. U
3. T
4. Cannot be determine
5. None of these
निम्न में से कौन A के सामने बैठा है ?
1. R
2. U
3. T
4. निधार्रित नहीं किया जा सकता है।
5. इनमें से कोई नहीं
Q-4. Four of the following five are alike in a certain way based on the given arrangement and so form group. Which is the one that does not belong to that group?
1. T-Q
2. R-S
3. U-S
4. T-P
5. Q-S
निम्न पाँच में से चार दी गई व्यवस्था के आधार पर एक निश्चित तरीके से एक समान है और एक समूह बनाते हैं। वह कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है?
1. T-Q
2. R-S
3. U-S
4. T-P
5. Q-S
Q-5. Which of the following is true regarding T?
1. F faces T
2. T faces B
3. S faces who is second to left of D.
4. P faces A
5. None of these
T के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सत्य है?
1. F, T की ओर मुख किये है।
2. T, B की ओर मुख किये है।
3. S उसकी ओर मुख किये है जो D के बायें दूसरा है।
4. P, A की ओर मुख किये है।
5. इनमें से कोई नहीं
Q6-10. In each question given below statements are followed by conclusions numbered I and II. You have to take the given statements to be true (even if they seem to be at variance from the commonly known facts.) Read the conclusions and decide which logically follows:
1. If only conclusion I follows.
2. If only conclusion II follows.
3. If either conclusion I or II follows.
4. If neither conclusion I nor II follows.
5. If both conclusion I and II follows.
नीचे प्रत्येक प्रश्न में कथन व निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सही मानते हुए (चाहे वे सामान्यतया सही तथ्यों से भिन्न क्यों न हों) निष्कर्षों को पढ़कर आपको यह तय करना है कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।
1. यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
2. यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
3. यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
4. यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है।
5. यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है।
Q-6. Statements:
All cats are dogs.
Some mice are cats.
All mice are tigers.
Conclusions:
(I) All dogs being mice is a possibility.
(II) Some tigers are not cat.
कथन :
सभी बिल्लियां कुत्ते हैं।
कुछ चूहे बिल्ली हैं।
सभी चूहे बाघ हैं।
निष्कर्ष :
(I) सभी कुत्तों का चूहा होना एक सम्भावना है।
(II) कुछ बाघ बिल्ली नहीं है।
Q-7. Statements:
Some computers are papers.
All papers are mails.
No mail is a mobile.
Conclusions:
(I) Some computers are mobiles.
(II) All mobiles being computers is a possibility.
कथन :
कुछ कम्प्यूटर कागज हैं।
सभी कागज मेल हैं।
कोई मेल मोबाइल नहीं है।
निष्कर्ष :
(I) कुछ कम्प्यूटर मोबाइल हैं।
(II) सभी मोबाइल का कम्प्यूटर होना एक सम्भावना है।
Q-8. Statements:
No cricket is a football.
All cricket are badminton.
Only basketball are Football.
Conclusions:
(I) Some basketball are badminton.
(II) No badminton is a basketball.
कथन :
कोई भी क्रिकेट फुटबाल नहीं है।
सभी क्रिकेट बैंडमिंटन है।
केवल बास्केटबाल फुटबाल है।
निष्कर्ष :
(I) कुछ बास्केटबाल बैंडमिंटन है।
(II) कोई भी बैंडमिंटन बास्केटबाल नहीं है।
Q-9. Statements:
All black are white.
No black is green.
Some green are blue.
Conclusions:
(I) All white being blue is a possibility.
(II) Some blue are white.
कथन :
सभी काले सफेद हैं।
कोई भी काला हरा नहीं है।
कुछ हरे नीले हैं।
निष्कर्ष :
(I) सभी सफेद का नीला होना एक सम्भावना है।
(II) कुछ नीले सफेद हैं।
Q-10. Statements:
Some pencils are pens.
Some pens are books.
All pens are scales.
Conclusions:
(I) No book is pencil.
(II) All pencils and books both being scales is a possibilities.
कथन :
कुछ पेंसिल कलम हैं।
कुछ कलम किताब हैं।
सभी कलम स्केल है।
निष्कर्ष :
(I) कोई भी किताब पेंसिल नहीं है।
(II) सभी पेंसिल और किताब दोनों का स्केल होना एक सम्भावना है।
ANSWERS
Q1-5.
Q1. (4)
Q2. (3)
Q3. (4)
Q4. (5)
Q5. (3)
Q6. (1)
Q7. (2)
Q8. (3)
Q9. (1)
Q10. (2)